Big breaking सेवा योजना के कार्यक्रम से मिलता है अनुशासन
1 min readसेवा योजना के कार्यक्रम से मिलता है अनुशासन
रिपोर्ट ललित बिष्ट
अल्मोड़ा
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वाराहाट के छात्र छात्राओं का सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर, द्वाराहाट के नजदीकी गांव दैरी में आयोजित किया जा रहा है।जिसका उद्देश छात्र छात्राओं में राष्ट्र प्रेम,सेवा और सामाजिक सरोकारों को विकसित करना है।
जिसमें छात्र छात्राओं द्वारा शिविर के चौथे दिन दैरी गावं के आस पास के क्षेत्रो में साफ़ सफाई की एवम मतदाता जगरूकता रैली निकाली गई।साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम भी किया गया।
सेवा योजना शिविर का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें भारी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया इस मौके पर राष्ट्रवाद के मुद्दे को लेकर चर्चा की गई ।
सेवा योजना के जरिए छात्रों को अनुशासित होकर काम करने का मौका मिलता है तथा अनुशासन के बारे में जानकारी मिलती है और आगे चलकर अपने जीवन में इन्हीं अनुशासन के तहत में काम करते हैं । जिस तरह से कार्यक्रम का आयोजन किया गया ऐसे में उनका कहना है कि बहुत कुछ सीखने का मौका मिला है और अपने जीवन में वह इसी तरह से अनुशासन के तहत काम करेंगे।
इस कार्यक्रम मे कार्यक्रम अधिकारी डॉ० विपिन सुयाल द्वारा शिविरार्थियों एवं ग्रामवासियों को व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में जानकारी दी।जिससे वो स्वयं को साफ सफाई के माध्यम से विभिन्न बीमारियों से दूर रख सकते है। वहीं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० पूनम पंत और साथ में चंद्रा चौहान मौजूद रहे।
शाम के बौद्धिक सत्र में सेवानिवृत हवालदार श्री भूपेंद्र रावत द्वारा सेना के विभिन्न आयामो तथा आर्मी में कैरियर के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
समाजसेवी श्रीमती ममता भट्ट द्वारा स्किल डेवलपमेंट के बारे में जानकारी दी गयी। कार्यक्रम अधिकारी डॉ० पूनम पंत द्वारा दोनों विशिष्ट अतिथियों का आभार जताया।साथ ही डॉ० विपिन सुयाल द्वारा दोनों विशिष्ट अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ प्रमोद कुमार ,डॉ शैलेंद्र कुमार, डॉ आशा, डॉक्टर दर्शन ,डॉ निशा, डॉ मनीष आदि उपस्थित रहे।