Uttrakhand MP election 2024उत्तराखंड में एक सीट पर उतरे सबसे अधिक प्रत्याशी
1 min readUttrakhand MP election 2024उत्तराखंड में एक सीट पर उतरे सबसे अधिक प्रत्याशी
ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तराखंड लोकसभा चुनाव में नामांकन पत्र दाखिल करने की आज आखिरी तारीख है अब तक प्रदेश में 26 प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच में नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया चल रही है। जिस तरह से प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल कर रहे हैं ऐसे में सबसे ज्यादा प्रत्याशियों में पौड़ी लोकसभा सीट में नामांकन पत्र दाखिल किया है।
उत्तराखंड में बसपा ने पांचो लोकसभा सीट पर घोषित किए प्रत्याशी
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दाखिल हो रहा है नामांकन पत्र
पौड़ी लोकसभा सीट पर अब तक आठ प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं जबकि हरिद्वार में 6 और टिहरी में भी 6 प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। अल्मोड़ा और नैनीताल में तीन-तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।
भारतीय तट रक्षक जहाज की धमक विदेशी धरती पर,
जिस तरह से नामांकन पत्र दाखिल किया गया है ऐसे में कुल 26 प्रत्याशी अब तक नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं मगर नामांकन पत्र दाखिल करने की आज आखिरी तारीख है ऐसे में सत्ताधारी भाजपा कांग्रेस बसपा सपा अन्य दलों के प्रत्याशी नामांकन पत्र आज दाखिल कर सकते हैं ।
नामांकन पत्र दाखिल करने की आज आखिरी तारीख
सबसे गौरतलब बात है कि आज नामांकन भरने की आखिरी तारीख है 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 30 मार्च तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं जिस तरह से प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है ऐसे चुनाव की सरगर्मियां बढ़ गई ।
आज भाजपा प्रत्याशी आज दाखिल करेंगे नामांकन पत्र
आपको बता दें कि आज भाजपा के नैनीताल लोक सभा सीट के प्रत्याशी अजय भट्ट नामांकन पत्र दाखिल करेंगे जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिद्धांत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के साथ में भाजपा चुनाव प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम और भाजपा के कई पदाधिकारी मंत्री कार्यक्रम में शामिल होंगे ।
उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां में बढ़ने लगी है भाजपा ने स्टार प्रचारको की सूची को तैयार कर लिया है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कई मंत्री और अन्य पदाधिकरियों नाम शामिल है।