Big news मतदान की निर्वाचन आयोग ने तेज की तैयारी
1 min readमतदान की निर्वाचन आयोग ने तेज की तैयारी
रिपोर्ट ललित बिष्ट
अल्मोड़ा
जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर के निर्देशन में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, पारदर्शिता, सुचारू व शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए आज सोबन सिंह जीना विवि0 परिसर के हॉल एवं उदय शंकर नृत्य अकादमी में द्वितीय चरण के प्रशिक्षण के अंतर्गत मतदान कार्मिकों को मतदान एवं ईवीएम वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया गया।
आज विधान सभा जागेश्वर के अंतर्गत आने वाले 412 मतदान कार्मिकों का एसएसजे यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में एवं विधानसभा रानीखेत के अंतर्गत आने वाले 304 मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण आज उदय शंकर नृत्य अकादमी में आयोजित हुआ।
इस दौरान मास्टर ट्रेनरों ने सभी मतदान कर्मियों को चुनाव की बारीकियां समझते हुए कहा कि सभी चुनाव कर्मी सभी जानकारियों को सीखें एवं अगर कोई दुविधा हो तो क्लियर जरूर करें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व की बहुत बड़ी जिम्मेदार मतदान कर्मियों पर रहती है, इसलिए यदि मतदान कर्मी तन्मयता से अपना प्रशिक्षण पूरा करेंगे तथा सभी कन्फ्यूजन दूर कर लेंगे तो उतनी ही आसानी से मतदान करा पाएंगे।
मास्टर ट्रेनरों ने सैद्धान्तिक प्रशिक्षण में बारीकियों को समझाते हुए ईवीएम प्रशिक्षण के दौरान मतदान कार्मिक को विभिन्न प्रपत्र भरने, ईवीएम को ऑन व ऑफ करने व सील करने के साथ ही बीयू, सीयू तथा वीवीपैट को संयोजित करने, खोलने और सील करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही मास्टर ट्रेनरों ने मतदान हेतु सामग्री प्राप्त के तरीके, मतदान से पूर्व बूथ पर की जाने वाली कार्यवाही, मतदान शुरू करने, मतदान समाप्ति सहित सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी।
उदय शंकर नृत्य अकादमी में मास्टर ट्रेनर विनोद राठौर, राजेश बिष्ट एवं कपिल नयाल ने प्रशिक्षण दिया तथा मास्टर ट्रेनर हेम जोशी एवं अशोक कुमार, महेंद्र भंडारी, सवित जनौटी, भुवन चंद्र पांडे एवं अन्य ने एसएसजे परिसर में मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया।