Big breaking आग लगने से गेहूं की फसल जल हुई राख, मुआवजे की उठी मांग
1 min readआग लगने से गेहूं की फसल जल हुई राख, मुआवजे की उठी मांग
By पंकज पांडे भीटी
अंबेडकर नगर के भीटी ब्लाक में आग लगने की वजह से गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई है फिलहाल आग लगने की कर्म का पता नहीं चल सका ह फायर ब्रिगेड विभाग गर्मियों ने कड़ी मशक्कत के पास आग पर काबू पाई। तब तक गेहूं की फसल जलकर पूरी तरह रख हो गई थी।
जनपद अम्बेडकर नगर के भीटी ब्लाक के ग्राम पकड़ी नगउपुर में भीषण आग लगने से करीब एक एकड़ गेहूं की फसल जल कर खाक हुई।
स्थानीय लोगों और अग्नि शमन कर्मचारियों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका।
घटना स्थल पर अग्नि शमन के अधिकारी कर्मचारी राजस्व कर्मचारी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्र पाए गए।
बार एसोसिएशन भीटी के पदाधिकारी कार्तिकेय तिवारी ने घटना की अग्नि शमन विभाग को दी। इस घटना के एवज में सरकार से यथोचित मुआवजे की मांग की।
आपको बता दें कि आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका कि आखिर गेहूं की खड़ी फसल में आग कैसे लग गई इसके पीछे क्या वजह थी वजह साफ नहीं हो पाई है।
मौके पर पहुंचे अधिकारियों और कर्मचारियों ने घटना की जानकारी ली । जिस तरह से घटना हुई है उसको लेकर स्थानीय लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है मगर सबसे बड़ी बात यही है कि जिस तरह से लगातार तापमान बढ़ रहा है तेज हवाएं चल रही है ऐसे में आग की घटनाओं के होने की संभावना बढ़ जाती है।
वहीं किसानों का भी कहना है कि गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है ऐसे में आर्थिक मदद मिलनी चाहिए।
जिस तरह से आपकी घटनाएं हुई है ऐसे में जिला प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैयत नजर आ रहा है प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि गर्मी में होने वाली आग की घटनाओं के मद्देनजर फायर ब्रिगेड विभाग को अलर्ट पर रखा गया है।
जहां-जहां भी इस तरह की घटनाएं होती हैं तत्काल वहां पर फायर ब्रिगेड के अधिकारी कर्मचारी पहुंचते हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश करते हैं उनका कहना है कि विभाग पूरी तरह से चौकस है और स्थानीय लोगों से भी सावधानी बरतने की अपील की गई हैं ।
अधिकारियों का कहना है कि गर्मी के मौसम में तापमान अधिक होने की वजह से कई स्थानों पर आग लगने की संभावना बढ़ जाती है ऐसे में स्थानीय लोगों को भी जागरूक रहने की जरूरत है ।