South Asia 24×7 का मतलब पक्की खबर, देश और जहान की ताजातरीन खबरें,पत्रकारिता की नई आधारशिला, निष्पक्षता और पारदर्शिता अब, South Asia 24×7 पर खबर ग्राउंड जीरो से, मंझे हुए संवाददाताओं के साथ,हर जन मुद्दे पर, सीधा सवाल सरकार से ,सिर्फ South Asia 24 ×7 पर,पत्रकारिता की मजबूती के लिए जुड़िए हमारे साथ, South Asia 24×7 के यूट्यूब चैनल,फेसबुक और ट्विटर पर क्योंकि हम करते है बात मुद्दे की

South Asia24x7

Hindi News, Breaking News in Hindi, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi,South Asia24x7

Uttrakhand राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया शिविर आयोजन

1 min read

उत्तराखंड राज्यविधिक सेवा प्राधिकरण ने किया शिविर आयोजन

सोहन सिंह 

उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल द्वारा प्रेषित मासिक प्लान ऑफ एक्शन एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चमोली के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चमोली द्वारा दिनांक 27 अप्रैल, 2024 को गोपेश्वर मुख्यालय से लगभग 150 किलोमीटर दूरी पर स्थित नंदा देवी राष्ट्रीय राजमार्ग के सुदूरवर्ती क्षेत्र एवं भारत के अन्तिम गाँव वाण, तहसील थराली में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चमोली के साथ- साथ ग्राम पंचायत वाण के जन प्रतिनिधि श्रीमती कविता देवी, जिला बार एसोसिएशन गोपेश्वर के अधिवक्तागण, वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं तथा आम जनमानस द्वारा प्रतिभाग किया गया।


इस शिविर में सचिव/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण-चमोली द्वारा शिविर में उपस्थित आम जनमानस को महिलाओं के अधिकार, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार, बच्चों के अधिकार, पोक्सो अधिनियम, नालसा पोर्टल, हेल्प लाइन नंबर 15100, नशा उन्मूलन, सिंगल यूज प्लास्टिक तथा साइबर अपराध एवं सोशल मीडिया के माध्यम से बढ़ रही धोखाधड़ी के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई तथा शिविर आयोजित किए जाने के उद्देश्य से अवगत कराया गया जिससे जररूत मंद लोगों को निःशुल्क न्याय मिल सके।

30 अप्रैल 2024 को राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर में श्री धर्म सिंह जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला सेवा प्राधिकरण चमोली के अध्यक्षता में आजादी की अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में भारतीय संविधान,लोकतंत्र पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं के मध्य भारत के संविधान,लोकतंत्र पर वाद-विवाद ,निबंध, स्लोगन तथा पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत व प्रशस्ति पत्र वितरण किया गया शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव  सिमरनजीत कौर द्वारा छात्र-छात्राओं को भारत के संविधान व लोकतंत्र में विधि साक्षात, पोस्को अधिनियम, नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 सिंगल यूज प्लास्टिक,साइबर अपराध तथा नशा उन्मूलन के संबंध में जानकारी प्रदान की गई , इस अवसर पर इंटर कॉलेज गोपेश्वर कर्मवीर सिंह प्रधानाचार्य, ज्ञानेंद्र खंतवाल पैनल अधिवक्ता इंटर कॉलेज गोपेश्वर के अध्यापक छात्र-छात्राएं प्राविधिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

 

1 मई 2024 जनपद चमोली तहसील
अंतर्गत ग्राम पंचायत खन्नी में विश्व मजदूर दिवस पर विधिक साक्षरता अभियान चलाया गया शिविर में उपस्थित श्री पी0एस0गुसाईं नायब तहसीलदार पोखरी, दलबीर सिंह थाना अध्यक्ष पोखरी, देवेंद्र सिंह राणा पैनल अधिवक्ता, तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण पोखरी में प्राविधिक कार्यकर्ता तथा आम लोगों ने विधिक सेवा प्राधिकरण की जानकारी ली,

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!