नवागत एसडीओ ने विद्युत कर्मचारियों संग की बैठक
1 min read

नवागत एसडीओ ने विद्युत कर्मचारियों संग की बैठक
उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति मेरी प्राथमिकता एसडीओ
शिकायत मिलने पर होगी कड़ी कार्रवाई
By अकील अहमद गाजीपुर
सनेहूआ कासिमाबाद गाजीपुर۔ कासिमाबाद के नवागत एसडीओ एस के सिंह ने सनेहुआ पावर हाउस पर विद्युत कर्मचारियों संग बैठक करके उपभोक्ताओं की समस्याओं पर विधिवत चर्चा कर उसका त्वरित निदान करने की हिदायत दी।
नवागत एसडीओ का परिचय कराते हुए जे ई कासिमाबाद आर एन सिंह ने कहा कि हम सबको नियमानुसार कार्य करने करने की हिदायत दी।
वहीं पर नवागत एसडीओ एस के सिंह ने कर्मचारियों को लोगों की शिकायतों को गंभीरता पूर्वक लेने तथा उसका समय रहते निदान करने का निर्देश दिया और कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही अक्षम्य होगी, बिजली चोरी किसी रोकनी होगी, सबको अपनी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी और एक टीम की तरह कार्य करना होगा, बड़े बकायदारों को निरन्तर फोन करके बिल जमा करने के लिए प्रेरित करना होगा और मीटर रीडर भी रीडिंग को जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करें और उपभोक्ताओं को शिकायत का अवसर न दें।
वहीं पर सौहार्द साथी जफर अकील ने नगर के बुनकरों की समस्याओं पर चर्चा उनका ध्यान नवागत एसडीओ की तरफ आकृष्ट कराते हुए उनसे हर सम्भव मदद की मांग करते हुए नगर में बिजली कैम्प लगाने की मांग की।
जिस पर एसडीओ महोदय ने आश्वासन दिया कि यथा शीघ्र आपके कस्बे में कैंप लगाकर बुनकरों की बिजली बिल जमा करने तथा बुनकरों और आम उपभोक्ताओं की समस्याओं का निदान यथा शीघ्र करने का प्रयास होगा।
इस अवसर पर प्रमोद कुशवाहा, रमेश यादव,मनोहर राम, राधेश्याम, रामप्रवेश यादव, राहुल यादव,नसीम अहमद,सनोज यादव,राहुल कुमार, अजय मिश्रा, कासिम, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।