आयुष्मान कार्ड धारकों का गोपीनाथ हॉस्पिटल में होगा मुफ़्त इलाज तथा ऑपरेशन:शिवम त्रिपाठी
1 min readआयुष्मान कार्ड धारकों का गोपीनाथ हॉस्पिटल में होगा मुफ़्त इलाज तथा ऑपरेशन۔शिवम त्रिपाठी
- अकील अहमद गाजीपुर
देवली सलामतपुर गाजीपुर ۔ गोपीनाथ पीजी कालेज ने ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के अलावा स्वास्थ के क्षेत्र में भी सफलता की तरफ अपने कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं और आज इसी क्रम में गोपीनाथ पीजी कालेज के प्रबंधक शिवम त्रिपाठी ने बताया कि हमारे हॉस्पिटल को भी शासन ने आयुष्मान कार्ड से गरीबों का मुफ़्त इलाज तथा ऑपरेशन किया जायेगा
Dehradun ड्यूटी जा रहे फौजी ने की आत्महत्या,
और इससे गरीबों का बहुत भला होगा और इन्हे इलाज़ के लिए दर बदर भटकना नहीं पड़ेगा और एक छत के नीचे सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी और यह कदम एक ऐतिहासिक कदम होगा। जैसे ही लोगों ने इस ख़बर को सुना सभी लोग खुशी से झूम उठे और लोगों ने शिवम त्रिपाठी की को फोन करके तथा उनसे मिलकर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।
Teez in Dehradun भारतीय वैश्य महासंघ ने धूमधाम से मनाया तीज का कार्यक्रम
इस अवसर पर बधाई देवली ग्राम सभा के प्रधान हीरामणि चौहान، निरंजन शर्मा, जफर अकील, लालबाबू, अन्नू शुक्ला, मनोज तिवारी, शक्ति जयसवाल, जमाल एडवोकेट, विमलेश त्रिपाठी, नौशाद अयान, अंजर शमीम, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।