Big news CM Yogi ने पीएम नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, उत्तर प्रदेश को श्रेष्ठ राज्य बनाने को लेकर हुई चर्चा
1 min read
CM Yogi ने पीएम नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, उत्तर प्रदेश को श्रेष्ठ राज्य बनाने को लेकर हुई चर्चा
संदीप कुमार साउथ एशिया 24 ×7 दिल्ली
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की है। उत्तर प्रदेश के विकास के मुद्दों को लेकर चर्चा हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है और प्रदेश के विकास को लेकर चर्चा की है।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.apps.southasiaaap
कृपया साउथ एशिया के ऐप को डाउनलोड करें लेटेस्ट खबरें आपको मिलती रहेंगी धन्यवाद
खासतौर से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास पर सबसे ज्यादा फोकस देने की बात कही गई है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में महिलाओं नौजवानों युवाओं बेरोजगारों कारोबारियों के साथ में इंडस्ट्री के विकास को लेकर चर्चा की है ।
आपको बता दें कि हाल के दिनों में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय समिति का आयोजन लखनऊ में किया गया था जिसमें देश विदेश से भारी तादाद में निवेशक आए थे और भारी संख्या में जहां निवेशकों ने उत्तर प्रदेश में निवेश बढ़ाने की बात कही है वहीं 3500000 करोड़ से अधिक के निवेश के लिए एमओयू हुआ है ।
Chief Minister of Uttar Pradesh, Shri @myogiadityanath called on Prime Minister @narendramodi. pic.twitter.com/DiIJ8bD35J
— PMO India (@PMOIndia) March 14, 2023
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार प्रदेश में हो रहे विकास के एजेंडे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की है वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मुलाकात को लेकर दो फोटो भी ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनकी मुलाकात हुई है कई मुद्दों पर चर्चा की गई है आपको यह भी बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में चुनाव की गतिविधियां तेज हो रही है ऐसे में चुनावी रणनीति पर भी चर्चा होना बताया जा रहा है।
फिलहाल जिस तरह से मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हुई है ऐसे में उत्तर प्रदेश के विकास के मुद्दों पर जहां चर्चा की गई है वहीं उत्तर प्रदेश को और कई क्षेत्रों में विकसित करने पर भी विचार मंथन किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के विकास के साथ काशी हो रहे निर्माण कार्यों की लगातार समीक्षा भी करते हैं ऐसे में चाहे वह काशी हो या फिर अयोध्या या दूसरे अन्य शहर और स्थान लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मॉनिटरिंग करते हैं और समय-समय पर अधिकारियों के साथ में उसकी लेकर विचार मंथन भी किया जाता है आज की मुलाकात के कई मायने भी निकाले जा रहे हैं।