Sport news Lucknow सीनियर राष्ट्रीय महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश टीम घोषित
1 min readसीनियर राष्ट्रीय महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश टीम घोषित
_यूपी हैंडबॉल के महासचिव डॉ आनंदेश्वर पांडे ने की टीम की घोषणा
_वाराणसी में 15 से 19 मार्च तक आयोजित हो रही है राष्ट्रीय चैंपियनशिप_
BY पंकज पांडे
अयोध्या। वाराणसी में आयोजित होने वाली सीनियर राष्ट्रीय महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने वाली मेजबान उत्तर प्रदेश की टीम 15 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर के उपरांत आज घोषित कर दी गई। प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ व उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के महासचिव डॉक्टर आनंदेश्वर पांडे थे। उन्होंने प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ियों के खेल कौशल के आधार पर उत्तर प्रदेश टीम की घोषणा की। यूपी की कप्तान सीमा सुरक्षा बल की तेजस्विनी सिंह को बनाया गया है जबकि उप कप्तान भारतीय रेल में कार्यरत अयोध्या की खिलाड़ी कीर्ति सिंह को नियुक्त किया गया है।
मुख्य अतिथि डॉ पांडे ने इस अवसर पर कहा कि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से सुसज्जित उत्तर प्रदेश की महिला टीम सीनियर राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश का गौरव बढ़ाएंगी। उन्होंने कहा की राज्य की योगी सरकार जिस तरह से महिला खिलाड़ियों के उत्थान के लिए प्रयत्नशील है उसी क्रम में उत्तर प्रदेश की हैंडबॉल टीम राष्ट्रीय चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन कर राज्य को अतुलनीय तोहफा देगी ऐसा खिलाड़ियों के प्रशिक्षण शिविर के दौरान प्रदर्शन को देखते हुए लगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि राष्ट्रीय चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर खिलाड़ी आगामी एशियाड खेलों के लिए भी अपनी दावेदारी प्रमुखता के साथ प्रस्तुत करेंगी। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी चंचल मिश्रा थी।
उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के संयुक्त सचिव परमेंद्र सिंह ने बताया कि डॉ भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय क्रीडा संकुल डाभा सेमर में गत 15 दिवसीय विशेष प्रशिक्षक शिविर खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में हैंडबॉल प्रशिक्षक मोहम्मद इरफान के नेतृत्व में चल रहा था जिसमें श्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन किया गया जो इस प्रकार से हैं—शिवा सिंह, कीर्ति सिंह, आफरीन अफजल, आकांक्षा वर्मा, दीपा देवी, सोनम सिंह, शताक्षी पाल, तेजस्विनी सिंह, एकता चौहान, कुसुम, दीपा, सुप्रिया जायसवाल, ज्योति शुक्ला, रितु पाल, रेखा यादव, मोनी चौधरी, निशा, सपना कश्यप, पूजा पाल। आरक्षित— अनुराधा, पायल सिंह। टीम कोच—मोहम्मद इरफान। टीम मैनेजर—परमेंद्र सिंह को नियुक्त किया गया है।