Shivsena ine Uttrakhand विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी शिव सेना
1 min read
Shivsena ine Uttrakhand विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी शिव सेना
ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव को होने में भले ही अभी 3 साल का वक्त बाकी है मगर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी चल रही है शिवसेना प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी हुई है शिवसेना के पदाधिकारी जगह-जगह सम्मेलन कर रहे हैं और पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकारी का जिले स्तर ब्लॉक स्तर पर घोषणा हो रही है आज हरिद्वार में शिवसेना के कार्यकारिणी की घोषणा की गई है जिसमें विधानसभा के 2027 के चुनाव को लेकर चर्चा हो रही है किस तरह से शिवसेना प्रदेश में अपने संगठन को मजबूत करेगी और चुनाव लड़ेगी सबसे महत्वपूर्ण बात है शिवसेना पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ने का दावा कर रही है यही वजह है की जगह-जगह शिवसेना अपने संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को जोड़ने का काम कर रही है
जिला हरिद्वार में प्रदेश अध्यक्ष काजल सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में जिला हरिद्वार की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया तथा हरिद्वार नगर अध्यक्ष श्रीमती नीलम सिन्हा के नाम की घोषणा की गई।
जिसमें जिला मीडिया प्रभारी श्रीमती बीना जोशी जिला धर्म और संस्कृति प्रचारक श्रीमती अरुणा अग्रवाल के साथ ही रुड़की विधानसभा अध्यक्ष नीतू देवी रानीपुर विधानसभा अध्यक्ष रीना शर्मा वार्ड 45 अध्यक्ष लीना करन वार्ड 47 अध्यक्ष पुष्पा देवी वार्ड 134 अध्यक्ष सुमन देवी के नाम की घोषणा की गई।
प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती काजल सिंह द्वारा सदस्यता अभियान जोर-शोर से चलाने के लिए कहा गया जिससे भारी संख्या में एकत्र होकर आगामी 2027 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में शिवसेना चुनावी रण में उतरेगी। और अपने प्रत्याशियों की विजय सुनिश्चित करेगी।
कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष हरिद्वार प्रतिमा अग्रवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष रति सक्सेना जिला कोषाध्यक्ष यशोदा अग्रवाल,सुनीता पंवार, जयश्री जोशी,मुस्कान थलेडी, आभा पाण्डेय, आदि भारी संख्या में शिवसेनिक उपस्थित रहे।