हरिद्वार में दिनदहाड़े सर्राफा के शोरूम में डकैती, पुलिस ने शुरू की नाकेबंदी
1 min readहरिद्वार में दिनदहाड़े सर्राफा के शोरूम में डकैती, पुलिस ने शुरू की नाकेबंदी
ब्यूरो रिपोर्ट
हरिद्वार में बालाजी ज्वेलर्स में करोड़ों रुपए की दिनदहाड़े डकैती की वारदात सामने आई है नकाबपोश चार से पांच बदमाशों ने गन पॉइंट पर वारदात को अंजाम दिया है ।
नकाबपोश बदमाशो और मोटरसाइकिल से आए थे इस तरह की जानकारी मिली है मौके पर बालाजी ज्वेलर्स के कर्मचारी मौजूद थे।
मगर नकाबपोश बदमाशों ने सभी के चेहरे पर मिर्च के स्प्रे को डाल दिया जिससे वह आसानी से डकैती की वारदात को अंजाम दे सके।
करोड़ों रुपए की लूट की वारदात दिनदहाड़े बदमाशों ने दी है ऐसे में क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस प्रशासन की टीम भी पहुंची एसएसपी हरिद्वार परमेंद्र डोभाल पूरी फोर्स के साथ पहुंचे उन्होंने घटना का जायजा लिया ।
तत्काल पुलिस की सोग एसटीएफ और पुलिस को दिशा निर्देश दिए शहर में नाकेबंदी शुरू की गई जगह-जगह पुलिस ने छानबीन करना शुरू किया।
सीसीटीवी फुटेज भी तलाशी जा रहे हैं ऐसे में घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की धर पकड़ के लिए पुलिस जगह-जगह नाकेबंदी भी कर रही है।
मगर जिस तरह से डकैतों ने पूरी घटना को अंजाम दिया है ऐसे में हरिद्वार सराफा मंडल के अध्यक्ष नीरज का कहना है कि यह बहुत ही बड़ी घटना है जिस तरह से बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया है।
ऐसे में उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए और मामले का जल्द से जल्द पर्दाफाश होना चाहिए।
उनका कहना है कि इस तरह की घटनाएं प्रदेश के कई और शहरों में हो चुकी हैं ऐसे में कार्रवाई के लिए पुलिस को सख्त कदम उठाना चाहिए
एसएसपी हरिद्वार में सभी से शांति बनाने की अपील की है उनका कहना है कि पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी में जुट गई है जल्द मामले का पर्दा पास किया जाएगा उनका कहना है कि पुलिस मामले की रिपोर्ट दर्ज करके बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए जुटी हुई है।