Almora सेना में अधिकारी बने तनुज
1 min readAlmora सेना में अधिकारी बने तनुज
रिपोर्ट ललित बिष्ट
अल्मोड़ा
मूल रूप से ग्राम तैली सुनौली, ब्लॉक द्वाराहाट ,अल्मोड़ा के रहने वाले तनुज ने अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
तनुज की प्राथमिक शिक्षा कक्षा आठवीं तक आर्मी पब्लिक स्कूल बरेली से हुई उसके उपरान्त बारहवीं तक की शिक्षा. शिव ज्योति कान्वेन्ट स्कूल कोटा राजस्थान से ली ।जिसमें कक्षा 10 एवं 12 CGPA प्रथम श्रेणी के साथ उतीर्ण की। फिर B.Tech कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग मनिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर से डिग्री ली।
वर्ष 2022 में C.D.S. Exam क्वालीफाई किया बगैर किसी कोचिंग के बचपन से ही पिताजी को सेना में सेवा देते हुए देखने से इनका मन सेना में जाने का हो गया जिसके कारण इन्होंने कम्प्यूटर साइंस में डिग्री लेने के बाद भी कई मल्टी- नेशनल कम्पनियों के जाँब ऑफर को दरकिनार करते हुए देश सेवा के जज्बे को पूर्ण करने के उद्देश्य से सेना में जाने की ठानी और अपने सपने को साकार करने के लिए C.DS. Exam को उत्तीर्ण किया।
तनुज के पिता मनोहर सिंह बिष्ट (रिटा. कैप्टन),माता श्रीमती बसन्ती बिष्ट (ए.एन.एम०) स्वास्थ्य विभाग कार्यरत है।
तनुज की तीन बड़ी बहिनें है।जिसमें से एक बी० टी० के आई.टी. द्वाराहाट में मैकेनिकल ईजीनियरिंग विभाग में असिस्टेन्ट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है।
रुचि – तनुज बिष्ट की खेलों में फुटबॉल प्रिय खेल है एवं पहाड़ो में ट्रैकिंग करना इनकी मुख्य रुचि है, विभिन्न पुस्तकों को पढ़ना एवं साथियों व छोटे पढ़ने वाले बच्चों को मोटीवेट करना इनकी रुचि है।
पारिवारिक पृष्ठभूमि – तनुज के दादा स्व. श्री किशन सिंह विष्ट अध्यापक के एवं मैनिहाल से स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी परिवार से इनकी पृष्ठभूमि रही है नाना स्व. पान सिंह मेहरा भी एक स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी थे
आफीसर्स ट्रेनिंग अकादमी (O.T.A) चेन्नई से पासिंग आउट परेड सम्पन्न होने के उपरान्त सेना में अधिकारी बनने पर मा. केन्द्रीय राज्य मन्त्री श्रीमान अजय रम्य जी, नैनीताल सांसद अजय भट्ट , पूर्व विधायक महेश नेगी , प्रदेश विभाग प्रभारी भा.ज.पा. उत्तराखण्ड अनिल साही , कैलाश भट्ट, दीप चन्द्र पाण्डेय (असि० कमान्डेन्ट ) विनोद भट्ट, कैलाश पाण्डेय, डी० सी० पाण्डेय एवं समस्त क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रीय जनता ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।