रा0इ0का0 ग्वाड़ देवलधार में किया गया छात्र परिषद का गठन
1 min read

रा0इ0का0 ग्वाड़ देवलधार में किया गया छात्र परिषद का गठन
पीएम0 रा0इ0का0 ग्वाड़ देवलधार में लोकतांत्रिक तरीके से “छात्र परिषद” का गठन किया गया।
इसका उद्देश्य माध्यमिक स्तर पर छात्र/छात्राओं में एकता एवं अनुशासन की भावना को बनाये रखने के साथ ही लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव प्रक्रिया को समझना था। इस पूरे कार्यक्रम में कक्षा 6 से 12 तक के सभी छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
सबसे पहले शिक्षक “प्रभात रावत” ने छात्र/छात्राओं को मंच से लोकतांत्रिक तरीके से पूरी चुनाव प्रक्रिया को समझाते हुए संबोधित किया। उसके बाद छात्र/छात्राओं से विद्यालय नायक, विद्यालय नायिका, विद्यालय सह-नायक, विद्यालय सह-नायिका, कक्षा नायक, कक्षा नायिका एवं विभिन्न विद्यालय समितियों के सदस्यों हेतु आवेदन मांगे गए।
छात्र-छात्राओं को खेल के लिए बेहतर प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के लिए काम किया जा रहा है । पर्वतीय क्षेत्रों में इस तरह की प्रतियोगिताएं जहां छात्र-छात्राओं के जीवन में अनुशासन को लाती है। वहीं उन्हें अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिलता है। इस तरह से छात्र-छात्राओं को विशेष प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
छात्र/छात्राओं द्वारा इस चुनाव प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर भाग लिया गया। इस चुनाव प्रक्रिया में निम्नलिखित प्रकार से छात्र परिषद का गठन हुआ-
◆ विद्यालय नायक- सक्षम कुंवर
◆ विद्यालय नायिका- शिवानी
◆ विद्यालय सह-नायक- दिव्यांशु कुंवर व अमन
◆ विद्यालय की विभिन्न समितियों में
अनुराग, सावियो, अंजना, आलोक, अनामिका, सागर, दीपिका, अतुल, जिया, दिया, अनुज, ऋषभ, अंकिता राज, कीर्ति, अखिल, आँचल, शिखर बिष्ट, आयुष, प्रिया, आरुषि व कुमकुम।
चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होने के पश्चयात विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य “श्री एल0पी0 थपलियाल” ने सभी चुने गए प्रतिनिधियों को विद्यालय संविधान की शपथ दिलवाई।
इस अवसर पर चुनाव प्रभारी चंदन पंवार, पी0एल0आर्य, एस0पी0फर्सवाण, ओ0पी0 पुरोहित, पी0पी0 पुरोहित, अनूप पंवार, मालती चौहान, प्रभात रावत, डी0एस0नेगी, ललित मोहन सती, मोहन सिंह रावत, गीता तिवारी, संगीता रावत, ममता बिष्ट, विद्यालय का पूरा स्टाफ तथा सभी छात्र/छात्राएं मौजूद रहे।