Ayodhya news साउथ एशिया 24 * 7 के अयोध्या मंडल में पत्रकारों के आई कार्ड वितरण का हुआ आयोजन
1 min read
साउथ एशिया 24 * 7 के अयोध्या मंडल में पत्रकारों के आई कार्ड वितरण का हुआ आयोजन
ब्यूरो रिपोर्ट जनपद अयोध्या
साउथ एशिया 24 * 7 पत्रकारिता की निष्पक्षता और पारदर्शिता को बनाए रखते हुए निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है श्री राम जन्म भूमि ट्रस्ट अयोध्या धाम के ट्रस्टी सदस्य महंत दिनेद्र दास महाराज की अध्यक्षता में एक सादे समारोह का आयोजन किया गया ।
देश में साउथ एशिया 24 * 7 अयोध्या जनपद के ब्यूरो चीफ पंकज पांडे मौजूद रहे । ब्यूरो चीफ पंकज पांडे ने अंबेडकरनगर अयोध्या बस्ती सुल्तानपुर जिले के संवाददाताओं को आई कार्ड वितरित किए ।
इस मौके पर साउथ एशिया के संवादाता कृष्ण कुमार पांडे दिलीप तिवारी रवि पांडे सौरव मिश्रा सौरभ पांडे चंद्रमणि पांडे भास्कर तिवारी जिला अजीत वर्मा आदर्श तिवारी प्रतीक्षा पांडे डॉ प्रियंका पांडे को वाहन पास प्रदान किया गया।
इस मौके पर महंत दिनेद्र दास महाराज का कहना है कि पत्रकारिता के क्षेत्र में आज भी निष्पक्षता के साथ काम करने की जरूरत है जिस तरह से साउथ एशिया 24 * 7 के युवा उत्साही पत्रकार कार्य कर रहे है ।
यह सराहनीय कदम है उनका कहना है कि आज भी लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के तौर पर पत्रकारिता की मिसाल दी जाती है उस परिपाटी को कायम रखने के लिए निर्भीक पत्रकारों की जरूरत है उनका कहना है कि पत्रकारिता चाहे देश के स्वतंत्रता संग्राम के आंदोलन के दौरान की रही हो या देश के आजादी मिलने के बाद की पत्रकारिता रही हो ,निर्भीक और सच्ची पत्रकारिता ने हमेशा से सरकार और समाज को आईना दिखाने का काम किया है।
उनका कहना है कि आज भी आधुनिक तकनीकी के दौर में लोग सच्ची पत्रकारिता की तलाश करते हैं और सच्चे पत्रकारों का सम्मान भी करते हैं।
उनका कहना है कि साउथ एशिया 24 * 7 के सभी पत्रकार युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेंगे जन समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर उठाने का काम करेंगे ।ऐसी उम्मीद है।
वही साउथ एशिया 24 * 7 के जनपद अयोध्या के ब्यूरो चीफ पंकज पांडे ने सभी युवा पत्रकारों का आभार जताया है उनका कहना है कि सभी पत्रकार अपने-अपने क्षेत्रों में जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर उठाएंगे और शासन-प्रशासन की नींद को तोड़ने का काम करेंगे।