Big breaking up strike यूपी में विद्युत कर्मियों की हड़ताल से बिजली की आपूर्ति ठप लोग परेशान, कब होगी बिजली सप्लाई
1 min read
यूपी में विद्युत कर्मियों की हड़ताल से बिजली की आपूर्ति ठप लोग परेशान, कब होगी बिजली सप्लाई
By के के पांडे साउथ एशिया 24 × 7
विद्युत विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल का खामियाजा आम लोगों को उठाना पड़ रहा है जिसकी वजह से घरों के कामकाज जहां बाधित चल रही हैं वहीं विद्यार्थियों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । खासतौर से बोर्ड की परीक्षा के दौरान बिजली की सही आपूर्ति ना होने की वजह से विद्यार्थियों को भी उसका खामियाजा उठाना पड़ रहा है।
विद्युत विभाग और सरकार के साथ में 1 साल पहले कई मांगों को लेकर समझौता हुआ था मगर समझौते पर कोई अमल ना होने की वजह से विद्युत कर्मी आक्रोशित है कई दिनों से हड़ताल चल रही है जिसकी वजह से विद्युत आपूर्ति ठप है विद्युत कर्मियों का कहना है कि उनकी मांगों को लेकर विभाग कोई उचित कदम नहीं उठा रहा है जिसकी वजह से उन्हें मजबूर होकर हड़ताल करनी पड़ रही है उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक वह अपने आंदोलन को समाप्त नहीं करेंगे।
आपको बता दें कि फीडर हाउस से लेकर ग्रामीण स्तर तक विद्युत की आपूर्ति बाधित चल रही है क्योंकि विभागीय कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर आंदोलित है ग्रामीण क्षेत्रों में जहां सिंचाई का कार्य बाधित है वही व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर भी असर पड़ रहा है लोगों का कहना है कि विद्युत की निर्बाध सप्लाई के लिए सरकार को वैकल्पिक कदम उठाना चाहिए ताकि आम लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।
हमारे संवाददाता ने अधिकारियों से बात करने की कोशिश की मगर किसी भी अधिकारी से बात नहीं हो पाई क्योंकि ज्यादातर अधिकारियों ने जवाब नहीं दिया फिलहाल जिस तरह से लगातार तापमान बढ़ रहा है ऐसे में आने वाले दिनों में बिजली की मांग और बढ़ सकती है जिसके मद्देनजर विभागीय अधिकारियों को कदम उठाना होगा ताकि गर्मी के मौसम में बिजली की आपूर्ति हो सके । अस्पतालों में भी मरीजों का हाल बेहाल हो रहा है क्योंकि बिजली की आपूर्ति न होने किससे उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने कहा है कि आम लोगों को किसी तरह से बिजली को लेकर दिक्कतें नहीं होने दी जाएगी।
साथ ही ही एस्मा लगाने की भी बात कही है उनका कहना है कि जो बिजली आपूर्ति में बाधा पहुंचाने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
आपको बता दें कि कर्मचारी 3 दिसंबर 2022 को हुए समझौते को लागू कराने की मांग कर रहे हैं लखनऊ से लेकर बनारस तक गाजीपुर से लेकर सहारनपुर तक और झांसी से लेकर गाजियाबाद तक बिजली की आपूर्ति को लेकर हाहाकार देखने को मिल रहा है ऐसे में प्रदेश के 18 मंडलों में बिजली की आपूर्ति को लेकर जहां डीएम एसडीएम फीडर हाउस जाकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं वही सरकार भी कर्मचारियों की हड़ताल को समाप्त कराने के लिए कोशिश में लगी हुई है।