महंत निर्मोही अखाड़ा अयोध्या धाम को मातृशोक
1 min read

महंत निर्मोही अखाड़ा अयोध्या धाम को मातृशोक
पंकज पांडेय अयोध्या
श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति तीर्थक्षेत्र अयोध्या ट्रस्ट के ट्रस्टी सदस्य महंत दिनेन्द्र दास जी महाराज निर्मोही अखाड़ा अयोध्या धाम की पूज्यनीया माता जी का आज तड़के 3,30 पर 90साल की उम्र में उनके गृह मठिया सरैया मया अयोध्या में निधन हो गया।
घर में उनके पीछे परिवार में पति रमापति पाण्डेय उम्र 92 वर्ष सेवा निवृत्त लेक्चरर सुभाष इंटर कालेज सरैया मया अयोध्या, बड़े सुपुत्र नागेन्द्रमणि पाण्डेय जीएम इंडोगल्फ फैक्ट्री, छोटे सुपुत्र कृष्ण कुमार पाण्डेय शिक्षक नेता बेसिक शिक्षा अयोध्या, नाती जो कि आर्मी में कैप्टन है व नतबहू चिकित्सक है एवं नातिन बैंक मैनेजर सहित दो नातिन व एक नाती और है जो कि अध्ययनरत हैं।
शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ है
ईश्वर सीरीज अपने श्री चरणों में दिवंगत आत्मा को स्थान प्रदान करें शोलाकुल परिवार को ईश्वर इस दुख की घड़ी को सहने की शक्ति दे ।
ब्लाक मंत्री पंकज पाण्डेय,दिलीप तिवारी, पवन तिवारी, राजेश पाण्डेय, राजेश दूबे अध्यक्ष तारुन ब्लाक, प्रदेश संगठन आडीटर /जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी, मंत्री चक्रवर्ती सिंह, कोषाध्यक्ष बीरेंद्र भारती, ब्लाक मंत्री बीकापुर रवीन्द्र गौतम, ब्लाक अध्यक्ष रूदौली,मया क्रमशः अबिनाश पाण्डेय व अमरनाथ वर्मा, संगठन मंत्री शैलेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष शमशाद अली, प्रेम तिवारी, मुकेश मिश्रा,सिटी न्यूज़ चैनल के ओनर डीएन द्विवेदी, पत्रकार दिनेश तिवारी,अमित तिवारी, दिनेश मिश्रा, दिनेश जायसवाल, डीसी निर्माण गिरिजा शंकर पाण्डेय,डीसी शिवाकांत द्विवेदी, बीओ अशोक कुमार,बीओ ओंकार नाथ वर्मा,बीओ घनश्याम वर्मा, प्रधान श्यामजी दूबे,प्रधान रामायण पाण्डेय, प्रधान रामापुर,प्रधान सरैया,प्रधान राजापुर,प्रधान हलियापुर, विधायक अयोध्या,महापौर अयोध्या, विधायक जलालपुर, एम एल सी व उनके प्रतिनिधि अनुपम पाण्डेय ने गहरा शोक संवेदना व्यक्त किया।