South Asia 24×7 का मतलब पक्की खबर, देश और जहान की ताजातरीन खबरें,पत्रकारिता की नई आधारशिला, निष्पक्षता और पारदर्शिता अब, South Asia 24×7 पर खबर ग्राउंड जीरो से, मंझे हुए संवाददाताओं के साथ,हर जन मुद्दे पर, सीधा सवाल सरकार से ,सिर्फ South Asia 24 ×7 पर,पत्रकारिता की मजबूती के लिए जुड़िए हमारे साथ, South Asia 24×7 के यूट्यूब चैनल,फेसबुक और ट्विटर पर क्योंकि हम करते है बात मुद्दे की

South Asia24x7

Hindi News, Breaking News in Hindi, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi,South Asia24x7

शिक्षक के घर हुए लाखों की चोरी का FRI दर्ज ना होने से शिक्षक संघ आक्रोशित

1 min read

शिक्षक के घर हुए लाखों की चोरी का FRI दर्ज ना होने से शिक्षक संघ आक्रोशित

By पंकज पांडे  अयोध्या 

हरिंटनगंज ब्लाक में तैनात प्रधानाध्यापक आनंद प्रकाश त्रिपाठी 30 अक्टूबर की शाम अपने पूरे परिवार सहित अपने गृह जनपद अम्बेडकर अपने सगे भाई की तेरहवीं में शामिल होने गये थे।

चोरों ने मौके का फायदा उठाकर उनके घर यशराज पुरम बाबा का पुरवा जो कि अयोध्या कोतवाली के रानोपाली पुलिस चौकी अंतर्गत आता है का ताला तोड़कर घुसकर लाखो की चोरी की। आनन्द त्रिपाठी पुत्र श्रीकांत त्रिपाठी व उनकी पत्नी अनीता त्रिपाठी जो कि उदया पब्लिक स्कूल में शिक्षिका हैं ने दु:खित मन से बताया कि चोर ताला तोड़कर घर में घुसे दो आलमारी का लाकर तोड़कर लगभग 15 लाख के जेवर व लाखों की नकदी चुरा ले गए ।

खबर लिखे जाने तक पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं किया गया था जिसको लेकर शिक्षक संघ खासा खफा है व पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों एवं जिला अधिकारी अयोध्या से मिलकर उनके समझ प्रकरण ले जाने एवं कोतवाली पुलिस के इस मनमानी एवं संदेहास्पद रवैए से वाकिफ कराने तथा एफआईआर दर्ज कराते हुए शीघ्र यथोचित कार्यवाही सहित न्याय की गुहार करने की बात कही।

प्रांतीय आडीटर/जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ नीलमणि त्रिपाठी मंत्री चक्रवर्ती सिंह कोषाध्यक्ष बीरेंद्र भारती, ब्लाक मंत्री पंकज पाण्डेय, ब्लाक अध्यक्ष संतोष यादव, मंत्री रवीन्द्र गौतम, मंत्री संजय सिंह, अध्यक्ष मो0आरिफ, अध्यक्ष अविनाश पाण्डेय, मंत्री सत्येंद्र पाल सिंह, अध्यक्ष मुकेश प्रताप सिंह, अध्यक्ष अनिल सिंह, शिक्षक नेता /श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति तीर्थक्षेत्र अयोध्या धाम ट्रस्ट के ट्रस्टी सदस्य महंत दिनेन्द्र दास महाराज के अनुज केके पाण्डेय, चाणक्य परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक कृपा निधान तिवारी, एआरपी संघ जिला अध्यक्ष मुकेश मिश्रा व अरविंद तिवारी ने चोरी की रिपोर्ट पुलिस द्वारा ना लिखे जाने को लेकर गहरा आक्रोश ब्यक्त किया व कहा कि यदि शीघ्र एफआईआर लिखकर चोरी का खुलासा नहीं किया जाता है तो हम धरने पर बैठने का कार्य करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!