Virus in Uttarakhand वायरल आने से उत्तराखंड सरकार की 186 वेबसाइट डाउन कामकाज प्रभावित ,केंद्र की एजेंसी भी जांच में जुटी
1 min readVirus in Uttarakhand वायरल आने से उत्तराखंड सरकार की 186 वेबसाइट डाउन कामकाज प्रभावित ,केंद्र की एजेंसी भी जांच में जुटी
ब्यूरो रिपोर्ट
Virus attack वायरल आने की वजह से उत्तराखंड सरकार की 186 वेबसाइट बंद हो गई है सभी वेबसाइट कोई स्कैनिंग का काम चल रहा है आईटीडीए के निदेशक नीतिका खंडेवाला के मुताबिक प्रदेश में 186 वेबसाइट को डाउन किया गया है जिसमें मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के साथ परिवहन और अपनू सरकार की जैसी वेबसाइट शामिल है
सचिवालय का कामकाज प्रभावित
सचिवालय का कामकाज भी वेबसाइट में वायरस आने की वजह से कामकाज बंद हो गया है आईटीडीए के ई ऑफिस में भी कामकाज बंद है क्योंकि ई ऑफिस होने की वजह से फाइलों का मूवमेंट बंद चल रहा है फिलहाल वायरस कहां से आया है वायरस अटैक है या फिर वायरस की कोई और वजह है इसको लेकर के केंद्र सरकार की एजेंसी भी देहरादून पहुंच चुकी है और जांच कर रही है
72 घंटे से 186 वेबसाइट बंद
पिछले 72 घंटे से वायरस आने की वजह से 186 वेबसाइट पर कामकाज प्रभावित हो रहा है आईटीडीए के निदेशक नीतिका खंडेवाला का कहना है कि केंद्र सरकार की एजेंसी के अधिकारी भी देहरादून पहुंच चुके हैं।
लगातार वायरस को स्कैन किया जा रहा है और पूरे प्रोटोकॉल के तहत काम किया जा रहा है ताकि वायरस के बारे में पता लगाया जा सके कि यह वाइरस इंटरनल है या एक्सटर्नल वायरस है वायरस कहां से आया है और किस तरह से साइट को प्रभावित किया है उसको लेकर के जांच की जा रही है उनका कहना है एहतियात के तौर पर कई वेबसाइट को भी डाउन किया गया है ताकि वायरस आने की वजह साफ हो सके।
कुछ वक्त के बाद भी वेबसाइट हो सकतीहै शुरू
राजधानी देहरादून में आईटीडीए के अधिकारी लगातार कंप्यूटर को स्कैन कर रहे हैं ताकि साइबर के बारे में जानकारी मिल सके किस तरह से साइबर अटैक हुआ है यह वही आईटीडीए के निदेशक का कहना है कि जल्द ही स्कैनिंग का काम पूरा कर लिया जाएगा और सभी वेबसाइट सुचारू रूप से धीरे-धीरेकाम शुरू कर देंगी।