बेसिक शिक्षा परिषद की आज से परीक्षा शुरू, 24 मार्च तक चलेगी परीक्षा
1 min readबेसिक शिक्षा परिषद की आज से परीक्षा शुरू, 24 मार्च तक चलेगी परीक्षा
By दिलीप तिवारी गोशाईंगंज अयोध्या।
अयोध्या। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों में सोमवार से शुरू हो रहीं हैं। जिले के कुल 1792 स्कूलों में करीब 247278 परीक्षार्थी शामिल होंगे। पहली बार परिषदीय स्कूलों की परीक्षा के लिए सचल दल बनाए गए हैं। बेसिक शिक्षा परिषद ने शैक्षिक सत्र 2022-23 की वार्षिक परीक्षा इस बार 20 से 24 मार्च तक पांच दिन के भीतर ही कक्षा एक से आठवीं तक की परीक्षाएं पूरी करा ली जाएंगी। परीक्षाएं दो पालियों में होंगी। सत्र नियमित रखने के लिए अप्रैल से पहले ही परीक्षाएं कराई जा रहीं हैं। पहली से आठवीं तक की परीक्षाएं 20 मार्च से शुरू होकर 24 मार्च तक चलेंगी। पांच दिन के भीतर ही परीक्षाएं खत्म हो जाएंगी। कक्षा एक की केवल मौखिक परीक्षा होगी। जबकि कक्षा दो से पांचवीं तक की लिखित व मौखिक एवं कक्षा छह से आठ तक की सिर्फ लिखित परीक्षा होगी।
, परीक्षाओं के सफल संचालन को लेकर जिला प्रशासन ने भी तैयारी तेज कर दी है जिला शिक्षा अधिकारी लगातार परीक्षा की मॉनिटरिंग कर रही है जिस तरह से प्रदेश सरकार ने पारदर्शी तरीके से परीक्षा कराने का फैसला किया है ऐसे में अधिकारियों में भी हलचल देखी जा रही है बेसिक विद्यालय परिषद की परीक्षाओं को लेकर जिला शिक्षा स्तर पर लगातार बैठे के की गई है परीक्षा की तैयारी को लेकर अधिकारियों ने सामंजस भी बनाया है ।
माना जा रहा है कि पूरी परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होगी क्योंकि प्रदेश सरकार का भी मानना है कि परीक्षा पारदर्शी होनी चाहिए और आने वाले दिनों में ताकि समय पर रिजल्ट जारी हो सके और नया सत्र शुरू हो सके इस को लेकर जिला प्रशासन ने काम करना शुरू कर दिया है।
बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों में 22 मार्च से शुरू होंगी परीक्षाएं व सुबह 9.30 से 11.30 व दोपहर 12.30 से 2.30 बजे होंगी। जिले के कुल 1792 स्कूलों में करीब 247278 परीक्षार्थी शामिल होंगे।