केदारनाथ में बेहतर प्रदर्शन करेगी भाजपा :कर्नल अजय कोठियाल
1 min read

केदारनाथ में बेहतर प्रदर्शन करेगी भाजपा :कर्नल अजय कोठियाल
देहरादून
केदारनाथ विधानसभा के उप चुनाव को लेकर शंखनाद हो चुका है निर्वाचन आयोग ने विधानसभा के उपचुनाव के मतदान के लिए तारीख का ऐलान कर दिया है इसी के साथ भाजपा भी चुनावी मैदान में बिगुल फूंका है भाजपा केदारनाथ के उपचुनाव को शिद्दत के साथ लड़ने का दावा कर रही है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल ने 2013 के केदारनाथ आपदा के दौरान बेहतर काम किया था उनका कहना है कि जिस तरह से केदारनाथ की स्थिति है ऐसे में भाजपा बेहतर प्रदर्शन करेगी उनका कहना है कि जब कोई प्रतिनिधि बन जाता है तो वह बेहतर तरीके से काम कर पाता है
आपको बता दें कि कर्नल अजय कोठियाल भी भाजपा के प्रमुख दावेदारों में से एक है जिनकी दावेदारी काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है भाजपा ने अपने दावेदारों के लिस्ट को तैयार कर लिया है जिस पर विचार मंथन किया जा रहा है हाल में कर्नल अजय कोठियाल ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट से मुलाकात की थी और उन्होंने विस्तार पूर्वक उपचुनाव को लेकर चर्चा भी की थी कर्नल अजय कोठियाल न सिर्फ पर्वतीय क्षेत्र के युवाओं के बीच में काम कर रहे हैं बल्कि केदारनाथ के नवनिर्माण में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है
कर्नल अजय कोठियाल का कहना है कि पार्टी सभी बैकग्राउंड को देखकर अपने प्रत्याशी को उतारेगी मगर पार्टी जिस तरह से चुनाव को लेकर तैयारी में जुटी हुई है ऐसे में भाजपा उपचुनाव में भीतर प्रदर्शन करेगी
उनका कहना है कि जनता भी जानती है कि केदारनाथ का विकास कौन कर सकता है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निरंतर देश के विकास के लिए काम कर रहे हैं। केदारनाथ का विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल रहा है दूसरी तरफ प्रदेश सरकार भी बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर केदारनाथ में डेवलप कर रही है ताकि केदारनाथ का भव्य स्वरूप देखने को मिले।