South Asia 24×7 का मतलब पक्की खबर, देश और जहान की ताजातरीन खबरें,पत्रकारिता की नई आधारशिला, निष्पक्षता और पारदर्शिता अब, South Asia 24×7 पर खबर ग्राउंड जीरो से, मंझे हुए संवाददाताओं के साथ,हर जन मुद्दे पर, सीधा सवाल सरकार से ,सिर्फ South Asia 24 ×7 पर,पत्रकारिता की मजबूती के लिए जुड़िए हमारे साथ, South Asia 24×7 के यूट्यूब चैनल,फेसबुक और ट्विटर पर क्योंकि हम करते है बात मुद्दे की

South Asia24x7

Hindi News, Breaking News in Hindi, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi,South Asia24x7

By election Kedarnathकेदारनाथ उपचनाव के भाजपा प्रत्याशी के चयन का समीकरण

1 min read

By election Kedarnathकेदारनाथ उपचनाव के भाजपा प्रत्याशी के चयन का समीकरण

Bureau report

By election Kedarnathकेदारनाथ विधानसभा के उपचुनाव को लेकर बिगुल बज चुका है सत्ताधारी भाजपा अपने प्रत्याशी के चयन में लगी हुई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि 6 दावेदारों का पैनल तैयार कर लिया गया है पार्लियामेंट्री बोर्ड की निर्णय के बाद प्रत्याशी के नाम की घोषणा की जाएगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडिया से रूबरू हुए होते हुए कहा कि जल्द भाजपा अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान करेगी

अब देखिए प्रत्याशी के चयन का समीकरण

राजनीतिक समीक्षा के मुताबिक भाजपा के प्रत्याशी के चयन का समीकरण क्या है

भाजपा ने छह प्रमुख दावेदारों का पैनल तैयार किया है जिसमें दिवंगत विधायक की पुत्री ऐश्वर्या रावत, आशा नौटियाल, कर्नल अजय कोठियाल ,कुलदीप सिंह रावत  ,चंडी प्रसाद भट्ट, अजय अजेंद्र का नाम शामिल है ।

राजनीतिक समीक्षक बताते हैं कि अजय अजेंद्र बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष हैं मगर राजनीतिक तौर पर क्षेत्र में बहुत अधिक पकड़ नहीं है ।

चंडी प्रसाद भट्ट दर्जाधारी राज्य मंत्री हैं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष क्षेत्र में इनका अपना नेटवर्क है चंडी प्रसाद भट्ट को सरकार पहले ही राज्य मंत्री का ओहदा दे चुकी है

दावेदारों में शामिल कुलदीप  सिंह रावत का भी अपना नेटवर्क है और क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं मगर पार्टी सभी समीकरण को देखकर ही कोई खेल खेल सकती है । निर्दलीय दो बार चुनाव लड़ चुके हैं

सूत्रों के मुताबिक केदारनाथ धाम विधानसभा के चुनाव के लिए भाजपा ने जिन तीन नाम को शॉर्ट लिस्ट किया है

उसमें कर्नल अजय कोठियाल आशा नौटियाल और ऐश्वर्या रावत का नाम शामिल है

सूत्रों के मुताबिक कर्नल अजय कोठियाल ने केदारनाथ धाम के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है 2013 की आपदा के बाद केदारनाथ धाम का जो नवनिर्माण हुआ है उसमें कर्नल अजय कोठियाल का नाम प्रमुख तौर पर शामिल है कर्नल अजय कोठियाल सैनिक पृष्ठभूमि से हैं बेदाग छवि के लीडर में उनकी गिनती होती है स्पष्ट वक्ता के तौर पर जाने जाते हैं कर्नल अजय कोठियाल आरएसएस में अच्छी पैठ रखते हैं उन्हें केदारनाथ विधानसभा के क्षेत्र के बारे में बखूबी जानकारी है।

पार्टी के प्रदेश नेतृत्व से लेकर केंद्रीय नेतृत्व के लीडर के बीच में बेदाग छवि के कार्यकर्ता के तौर पर अपनी पहचान रखते हैं कर्नल अजय कोठियाल के काम को न सिर्फ केदारनाथ की जनता ने देखा है बल्कि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु भी उनके कामों को देख चुके।

आशा नौटियाल केदारनाथ की पूर्व विधायक है भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष है पार्टी उन्हें पहले ही पार्टी संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंप चुकी है ।

ऐश्वर्या रावत दिवंगत विधायक शैला रानी रावत की पुत्री है सैनिक परिवार से ताल्लुक रखती है ।

सूत्रों का कहना है कि केदारनाथ विधानसभा के प्रत्याशी के चयन में भाजपा के पास पांच फैक्टर है पहला ब्राह्मण और ठाकुर का संतुलन, दूसरा प्रत्याशी की छवि, तीसरा निर्गुट चौथा क्षेत्र में अपनी पकड़ ,पांचवा परिसीमन के बाद क्षेत्र में जातीय संतुलन ।

इस तरह से कई फैक्टर है जिसको देखकर पार्टी अपने प्रत्याशी का चयन करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!