South Asia 24×7 का मतलब पक्की खबर, देश और जहान की ताजातरीन खबरें,पत्रकारिता की नई आधारशिला, निष्पक्षता और पारदर्शिता अब, South Asia 24×7 पर खबर ग्राउंड जीरो से, मंझे हुए संवाददाताओं के साथ,हर जन मुद्दे पर, सीधा सवाल सरकार से ,सिर्फ South Asia 24 ×7 पर,पत्रकारिता की मजबूती के लिए जुड़िए हमारे साथ, South Asia 24×7 के यूट्यूब चैनल,फेसबुक और ट्विटर पर क्योंकि हम करते है बात मुद्दे की

South Asia24x7

Hindi News, Breaking News in Hindi, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi,South Asia24x7

Big news Chamoli शैक्षिक भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं को मिली जानकारी

1 min read

शैक्षिक भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं को मिली जानकारी

सोहन सिंह 

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कनोल के छात्र छात्राओं ने शैक्षिक भ्रमण करके ली महत्वपूर्ण जानकारी——विकास खंड नंदानगर जनपद चमोली के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कनोल के छात्र छात्राओं का राष्ट्रीय समग्र शिक्षा अभियान के तत्वावधान में शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया।शैक्षिक भ्रमण के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य सतेन्द्र प्रसाद खुगशाल ने पूरी टीम को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।इस शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम में कक्षा 9 के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

मार्ग दर्शक के रूप में व्यायाम शिक्षक मनबर सिंह बिष्ट, सअ हिंदी सनोज सेंमवालऔर उनकी पत्नी, प्रयोगशाला सहायक राजवीर बुटोला , महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया, इस शैक्षिक भ्रमण में छात्र छात्राओं में उत्साह का भाव देखने को मिला ।सर्वप्रथम छात्र छात्राओं ने विकास खण्ड नंदानगर कनोल भू धसाव के कारण जहां पर गांव विस्थापित हुआ है उनके बारे में जानकारी दी तत्पश्चात कुगीनाधार जो कि नंदानगर और देवाल विकासखंड वाण गांव का क्षेत्र है उसके बाद सिद्ध पीठ लाटू धाम के दर्शन किए जिसमें मार्ग दर्शक के रुप में व्यायाम शिक्षक मनबर सिंह बिष्ट ने बताया कि हमारे राज्य उत्तराखण्ड को तपो भूमि ,पुण्य भूमि ,हिमवन्त प्रदेश, देवभूमि के नाम से जाना जाता है।यहां कदम कदम पर मन्दिरों की जो सुन्दरता देखने को मिलती है,वह ऋषि मुनियों की तपस्या को उजागर करता है।

जीवन में अध्यात्म और योग का बहुत महत्व है।इससे हम अपने मन को मजबूत करके अपनी ऊर्जा अच्छे कार्यो में लगाकार देवभूमि की प्रतिष्ठा की सार्थकता को साकार कर सकते हैं।छात्र छात्राओं ने मन्दिर परिसर की सफाई भी की सनोज सेमवाल और बुटोला ने छात्र छात्राओं को अपनी संस्कृति मठ मंदिर पर्यावरण और इको टूरिज्म के विषय में विशद रुप से जानकारी दी।इसके बाद छात्र छात्राओं का दल विकास खन्ड देवाल के वाण लिए रवाना हुए और वहां पर सभी ने खाना खाया, जब वहा से अपने विद्यालय कनोल के लिए लौट रहे थे तो रास्ते में अचानक बर्फ का दी दार भी हुआ जब कुगिनाधार टॉप पर पहुंचे तो लगातार बर्फ गिरने के कारण थोडा सा रुकना पड़ा उस समय व्यायाम शिक्षक मनबर सिंह बिष्ट ने जो देवाल विकासखंड वाण गांवऔर नंदानगर विकास खण्ड का कनोल की सीमा, जिसे हम बोडर कहते हैं इसके बारे में जानकारी दी,विकास खंड क्या है,विकास खंड में कौन कौन से पदाधिकारी बैठते हैं ।

विकास खण्ड की इसकी विशद जानकारी छात्रों को दी।इसके बाद छात्रो ने शैक्षिक भ्रमण की जानकारियों को अपनी डायरी में भी लिखते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!