राष्ट्रीय खेलों के लिए तैयार
1 min read
राष्ट्रीय खेलों के लिए तैयार
रिपोर्ट ललित बिष्ट
अल्मोड़ा
-उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल के आयोजन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। राष्ट्रीय खेल में कुल 34 खेल होने है। जिसके लिए विभिन्न जिलों जिनमें देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, उधमसिंह नगर तथा नैनीताल है इनके खेल मैदान पूरी तरह से तैयार है।
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की 25 अक्तूबर को दिल्ली में होने वाली विशेष बैठक टलने के बाद राज्य में खिलाड़ियों के लिए लगने वाले ट्रायल कैंप भी टल गए हैं। फिलहाल न तो संघ की अगली बैठक को लेकर आधिकारिक घोषणा हुई है, न ही ट्रायल कैंप लेकर कोई अगली तारीख तय हुई है।लेकिन अल्मोड़ा में आयोजित प्रेस वार्ता में उत्तराखंड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं। खिलाड़ियों के ट्रायल कैंप दिवाली के बाद लगने शुरू हो जाएंगे।
साथ ही उन्होंने कहा यह सब मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और खेल मंत्री रेखा आर्या के प्रयासों से ही संभव हो पाया है कि वर्तमान में उत्तराखंड राष्ट्रीय खेल करा पाने में सक्षम हुआ है।जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री धामी का आभार व्यक्त किया ।उन्होंने कहा है कि
दिल्ली के बाद उत्तराखंड ही ऐसा राज्य है जहां साइकिलिंग के लिए वैलोड्रम बनाया जा रहा है। भविष्य में उत्तराखंड राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं की भी मेजबानी करेगा। गौलापार स्टेडियम में भी खेल विभाग तेजी से काम करवा रहा है।
उत्तराखंड ओलंपिक संघ की तैयारियों से राष्ट्रीय ओलंपिक संघ भी पूरी तरह से तैयारी से संतुष्ट है।
लेकिन देखने वाली बात यह है कि अंदरखाने चल रही इस गुत्थम -गुत्था में भारतीय ओलंपिक संघ की खींचतान अगर यूं ही बरकरार रही तो तैयारियों को अंतिम रूप देने में क्या पर्याप्त समय नही मिल पायेगा?