Kedarnath बाबा केदारनाथ धाम यमुनोत्री धाम के कपाट हुए बंद
1 min readउत्तराखंड में Kedarnath बाबा केदारनाथ धाम यमुनोत्री धाम के कपाट हुए बंद
ब्यूरो रिपोर्ट
Kedarnath temple door close आज केदारनाथ धाम की कपाट शीतकालीन दर्शन के लिए साढे आठ बजे 6 महीने के लिए बंद हो गए हैं विधि विधान के साथ में कपाट बंद होने की समस्त प्रक्रिया को पूरा किया गया।
केदारनाथ धाम के मुख्य पुजारी मंदिर समिति के अधिकारी तमाम साधु संत भारी संख्या में उमड़े बाबा केदार के भक्त आज केदारनाथ धाम में कपाट बंद होने के साक्षी बने । इस मौके पर श्री बाबा केदार के जय घोष भी सुनाई देते रहे देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं ने बाबा केदारनाथ के कपाट बंद होने की प्रक्रिया में शामिल हुए।
केदारनाथ धाम के परिसर से आज उत्सव विग्रह डोली 6 महीने के लिए प्रस्थान कर रही है आज डोली गौरीकुंड सोनप्रयाग होते हुए रामपुर पहुंचेगी।
जहां पर टोली रात्रि विश्राम करेगी तत्पश्चात 4 नवंबर को डोली रामपुर से गुप्त काशी के लिए प्रस्थान करेगी रात्रि विश्राम गुप्तकाशी में होगी तत्पश्चात 5 नवंबर को डोली उखीमठ ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचेगी।
बाबा केदारनाथ धाम के मुख्य पुजारी का कहना है कि आज शीतकालीन के लिए केदारनाथ धाम के कपाट विधि विधान के साथ बंद हो गए हैं। डोली प्रस्थान कर चुकी है। बाबा केदार के जय घोष के साथ श्रद्धालु अपने गंतव्य स्थान के लिए प्रस्थान कर रहे हैं उनका कहना है कि शीतकाल के दौरान श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करसकेंगे
बाबा केदारनाथ के इस बार हेलीकॉप्टर से 1 लाख 26 हजार339 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं
आपको बता दें कि केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए पैदल मार्ग के जरिए श्रद्धालु केदारनाथ पहुंचते हैं गौरीकुंड से पैदल मार्ग से श्रद्धालु केदारनाथ जाते हैं घोड़े खच्चर का भी मदद ली जाती है हेलीकॉप्टर के जरिए भी श्रद्धालु दर्शन करते हैं।
जबकि पैदल मार्ग से करीब 16 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं
आपको बताने की इस साल 10 मई 2024 को केदारनाथ धाम के कपाट खुले थे तब से 16 लाख से अधिक श्रद्धालु केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं आज यमुनोत्री धाम के भी कपाट बंद हो रहे हैं 12:05 पर पूरे विधान विधान विधि विधान के साथ यमुनोत्री की धाम की कपट आज बंद हो जाएंगे।