Big news pithauragarh युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जन सहभागिता जरूरी: लीला
1 min readयुवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जन सहभागिता जरूरी: लीला
ब्यूरो रिपोर्ट
जिला हस्तशिल्प हथकरघा का संस्थान युवाओं को नशे से दूर करने की दिशा में अभियान चला रहा है नशे से दूर रहने के अभियान में आम लोगों से सहयोग करने की भी अपील की जा रही है पिथौरागढ़ और आसपास के क्षेत्रों में युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए जिला हस्तशिल्प हथकरघा संस्थान लगातार अभियान चला रहा है ताकि युवाओं को नशे से दूर रखा जा सके।
क्योंकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी 2025 तक देव भूमि उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री राज्य बनाने का संकल्प लिया है इस दिशा में सरकार भी त्रिस्तरीय कदम उठा रही है पहला एसटीएफ के जरिए ड्रग तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है दूसरा राज्य स्तर पर anti-drug टास्क फोर्स का गठन किया गया है जो ड्रग माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
तीसरी कोशिश पुलिस के जरिए की जा रही है जो गली मोहल्ले स्तर पर ड्रग की सप्लाई करते हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।
जिला हस्तशिल्प हथकरघा संस्थान के अध्यक्ष लीला बगियाल का कहना है कि युवाओं को नशे से दूर रखने की दिशा में कदम उठाया जा रहा है क्योंकि नशे की लत लगने से अपने भविष्य को बर्बाद कर देते हैं जिसका बुरा असर ना सिर्फ युवाओं पर पड़ता है बल्कि उनके परिवारों पर भी उसका असर देखने को मिलता है।
समाज में कई तरह की हिंसक घटनाएं जैसे बलात्कार चोरी और दूसरी घटनाएं भी होती है ऐसे में समाज के सभी वर्ग के लोगों को इस अभियान में शामिल होना चाहिए।
उनका कहना है कि नशा न सिर्फ खुद के लिए हानिकारक है बल्कि यह समाज के लिए भी है क्योंकि कई तरह की अप्रिय घटनाएं घटती हैं खासतौर से नशे के शिकार युवा कई तरह के अपराध में भी शामिल हो जाती हैं ।
या फिर वह किसी गिरोह को बना लेते हैं जो समाज और परिवार दोनों के लिए हितकारी सिद्ध होता है ऐसे में संस्थान नई बस्ती सेराघाट में भी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 10 अप्रैल से सभी विद्यालयों में भी नशे जागरूकता के लिए अभियान चलाया जाएगा।