Haridwar News अमर शहीद भगत सिंह सुखदेव राजगुरु के बलिदान को किया गया याद
1 min read
अमर शहीद भगत सिंह सुखदेव राजगुरु के बलिदान को किया गया याद
By सुशील कुमार झा हरिद्वार
लंढौरा l चमन लाल महाविद्यालय मे शहीद दिवस के उपलक्ष में राजगुरु ,सुखदेव एवं सरदार भगत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई l
इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष राम कुमार शर्मा ने बताया कि किस प्रकार राजगुरु सुखदेव एवं सरदार भगत सिंह ने अपनी जान की परवाह न करते हुए इस देश को आजादी दिलाई 23 मार्च 1931 को इन तीनों वीर अमर शहीदों को एक साथ फांसी दे दी गई थी ।
इन तीनों क्रांतिकारियों के वजह से ही अंग्रेजी शासन की नींव हिल चुकी थी और जिसके कारण उन्हें भागना पड़ा l आज का दिन इन वीर अमर शहीदों को याद करने का दिन है इनकी याद से हम सभी की आंखें नम हो जाती हैं ।
देश के स्वतंत्रता संग्राम अमर शहीद भगत सिंह सुखदेव राजगुरु और अन्य क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों को देश की आजादी के लिए न्योछावर कर दिया।
ब्रितानी हुकूमत के सामने उन्होंने क्रांति का जो बीड़ा उठाया वह आजादी के संग्राम के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गया उनकी कुर्बानी आज भी देश के करोड़ों देशवासियों को प्रेरणा देती है ।
उनके बलिदान को हम सभी हमेशा याद करते हैं उनके बलिदान के हम सभी ऋणी रहेंगे। इन तमाम मुद्दों पर गंभीरतापूर्वक चर्चा की गई और युवाओं को भगत सिंह अमर शहीद भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु के बलिदान के बारे में बताया गया
इसी श्रंखला में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. दीपा अग्रवाल ने बताया कि वीर अमर शहीदों के कारण ही आज हम इस देश में स्वतंत्र हैं इनके कारण ही हमारे देश को आजादी प्राप्त हुई है ।
अतः आज के युवा वर्ग को इनसे प्रेरणा लेकर देश भक्ति में सलंग्न होना चाहिए l इस मौके पर महाविद्यालय के शिक्षक , डॉ. सूर्यकांत शर्मा, श्री विनीत कुमार , डॉ. नवीन त्यागी, डॉ. संजीव कुमार एवं गैर शिक्षक कर्मचारियों ने वीर अमर शहीदों के चित्र पर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की l