क्लब ने किया कार्यक्रम ,सभी ने लिया हिस्सा
1 min read

क्लब ने किया कार्यक्रम ,सभी ने लिया हिस्सा
ब्यूरो रिपोर्ट
गोल्डन लायनेस क्लब दून आराधना देहरादून में डीसीपी, रीजनल चेयरपर्सन और जोन चेयरपर्सन की आधिकारिक यात्रा
1 दिसंबर 2024 को डी सी पी जी एल रमनजीत कौर, रीजनल चेयरपर्सन चंचल कक्कड़ जी,जोन चेयरपर्सन अंजना महेश्वरी अपनी आधिकारिक यात्रा पर गोल्डन लायनेस क्लब दून आराधना देहरादून पहुंची।
इस अवसर पर सर्वप्रथम सभी सम्मानित अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि डीसीपी जी एल रमनजीत कौर सहित सभी सदस्यों ने दीप प्रज्वलित किया। क्लब की प्रेसिडेंट एल सुमन लता भारद्वाज तथा ट्रेजरार जी एल योगेश दीवान ने अतिथियों को माला पहनाई तथा बैज लगाया और बुके प्रदान कर स्वागत किया। ध्वज वंदना, राष्ट्र -गान तथा लायनेस गीत गाया ।
जी एल रीना परिहार अरोड़ा ने मनमोहक गणेश वंदना नृत्य और चयनिका दीवान ने खूबसूरत स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। अर्चना शर्मा ने मधुर गीतों से समां बांध दिया पूर्व अध्यक्ष कविता रानी ने सभा को संबोधित किया।
जी एल निर्मल गोयल जी पी डी सी पी ने नए सदस्यों की इंडक्शन सेरेमनी फूलों की एक माला बनवा कर बनवा कर की तथा जी एल उषा चौधरी पी एम सी सी ने मोमबत्ती जलवा कर इंस्टालेशन सेरेमनी की विधि पूर्ण की । क्लब की प्रेसिडेंट सुमन लता भारद्वाज ने सभी का हार्दिक स्वागत तथा पधारने पर धन्यवाद दिया।
सर्विस एक्टीविटी के अन्तर्गत मुख्य अतिथि जी एल रमनजीत कौर डी सी पी के हाथों दो कन्याओं को विवाह सामग्री प्रदान की गई जिसमें 2 कुकर, 2 डबल बेड कंबल, 2 इस्त्री, 2 गले के सेट झुमके सहित,2 मेकअप किट,17 स्टील के बर्तन,1 डिनर सेट, 2 शो पीस,2 चांदी के बिछुआ,4 पर्स, स्वेटर,2 गर्म शॉल , 9 साड़ियां,7 सूट्स, 12 जोड़े पेंट शर्ट कपड़े, 1 लहंगा, 1 गाउन, 2 चूड़ियों के सेट , 4 बेडशीट्स सहित अन्य गृहोपयोगी सामान और 1000/ रुपए का लिफाफा भेंट किया।
सेक्रेटरी जी एल प्रभा सिंह जी ने क्लब के द्वारा अब तक किये गये कार्यों का बहुत ही सुन्दर और सटीक ब्योरा प्रस्तुत किया। जी एल अंजना महेश्वरी जी और जी एल चंचल कक्कड़ जी अपने भाषण में क्लब की भूरि भूरि प्रशंसा की । डीसीपी जी एल रमनजीत कौर जी के बायोडाटा की प्रस्तुति जी एल पल्लवी ने बहुत ही रचनात्मक और कलात्मक ढंग से की । पीडीसीपी जी एल आभा शर्मा और पीडीसीपी किरण गोयल ने क्लब के कार्यों की सराहना की और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। लकी ड्रा के विजेता जी एल रश्मि वार्ष्णेय , जी एल चयनिका दीवान तथा जी एल अर्चना शर्मा रहे। पंक्चुअलटी
जी एल मोनिका मित्तल ने जी के नाम रही। सभी सम्मानित अतिथि गणों को पुरुस्कृत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत जी एल रीना परिहार अरोड़ा, जी एल चयनिका दीवान, और जी एल अर्चना शर्मा को पुरस्कृत किया गया। जी एल कविता रानी डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट हेड ने 2 या 2 से अधिक सदस्य जोड़ने के उपलक्ष्य में जी एल सुमन लता भारद्वाज, जी एल योगेश दीवान, तथा जी एल चयनिका दीवान को सम्मानित किया। कार्यक्रम को चार चांद लगाने वाली एम ओ सी के लिए जी एल प्रभा सिंह और जी एल रश्मि वार्ष्णेय को पुरस्कृत किया गया। जी एल नूतन वर्मा डिस्ट्रिक्ट मेंटोर ने धन्यवाद ज्ञापित किया। जी एल नूतन वर्मा डिस्ट्रिक्ट मेंटोर और जी एल कविता रानी पास्ट प्रेजिडेंट को भी उपहार देकर सम्मानित किया गया।
जी एल सुमन लता भारद्वाज प्रेसिडेंट ने सभा समाप्ति की घोषणा करते हुए सभी को लंच के लिए आमंत्रित किया। जी एल रमनजीत कौर जी डी सी पी से केक कटवाया। सभी ने स्वादिष्ट केक और लंच का आनंद उठाया और खूबसूरत मीटिंग की सराहना करते हुए अपने घर लौटे।
इस अवसर पर रमनजीत कौर, उषा चौधरी, निर्मल गोयल, आभा शर्मा, किरण गोयल, चंचल कक्कड़, अंजना महेश्वरी, नूतन वर्मा, कविता रानी, सुमन लता, प्रभा सिंह, योगेश दीवान, अनिता जैन, रश्मि वार्ष्णेय, अर्चना शर्मा, अर्चना शाह, चयनिका दीवान, रीना परिहार अरोड़ा, नीतिका, पल्लवी, मोनिका मित्तल आदि उपस्थित रहे।