बच्चा किडनैपर ने टेके घुटने, SSP अजय सिंह की रणनीति कामयाब
1 min read



बच्चा किडनैपर ने टेके घुटने, SSP अजय सिंह की रणनीति कामयाब
ब्यूरो रिपोर्ट
खुद के बच्चे को बेच कर किडनैपर बना राकेश ने जब अपनी चेचेरी बहन के बच्चे का किडनैप किया तो उसकी पोल खुल गई राजधानी देहरादून की पुलिस ने बच्चों का किडनैप करने वाले गैंग का खुलासा किया है एसएसपी देहरादून अजय सिंह के मुताबिक राजधानी देहरादून में गैंग ने दो बच्चों का किडनैप कर लिया जिसकी शिकायत थाना कैंट में दर्ज कराई गई।
पुलिस ने दो बच्चों के किडनैप करने वाले मामले को गंभीरता से लिया एसएसपी अजय सिंह की रणनीति ने किडनैपर को सलाखों के पीछे भेज दिया
पुलिस ने एक टीम का गठन किया सीसीटीवी फुटेज जुटाया और मैनुअल पुलिसिंग के जरिए तहकीकात शुरू की दरअसल आरोपी राकेश रायपुर में माली का काम करता है वह अपने दो बच्चों को पहले ही बेच चुका है उसने अपनी बहन के दो बच्चों का किडनैप किया 5 साल के और 2 साल के बच्चे को किडनैप करने के बाद उन्हें बेचने दिया।
2 साल के बच्चे का उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में सौदा किया बिचौलिए राहुल प्रियंका सेंटी ने मिलकर₹2 लाख में बच्चे को भेज दिया । जबकि पकड़े जाने की दर से 5 साल के बच्चे को किडनैपर ने यमुना कॉलोनी में छोड़ दिया
पुलिस ने पूरे मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि पांचवें आरोपी राहुल की पुलिस जांच पड़ताल कर रही है बताया जा रहा है कि गैंग काफी दिनों से सक्रिय था और अब तक दो बच्चों के बेचने की बात सामने आ चुकी है ।
पुलिस गैंग के मास्टरमाइंड राहुल की तलाश कर रही है एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक गैंग ने जिस अंदाज से किडनैप की वारदात को अंजाम दिया है उसकी तह तक जांच पड़ताल की जा रही है क्योंकि इसमें सभी आरोपी बच्चों के सौदा करने में शामिल हैं ऐसे में पुलिस इस दृष्टिकोण से भी जांच कर रही है कि गैंग बच्चों का किडनैप करके उनका सौदा तो नहीं करता था।
आरोपी राकेश तानिया प्रियंका सेंटी गिरफ्तार कर चुके है जबकि राहुल फरार चल रहा है आरोपियों ने बच्चों के किडनैप के करने के बाद मोबाइल को स्विच ऑफ कर लिया था ताकि पुलिस उन तक ना पहुंच सके बिजनौर में सभी आरोपी छुपे थे पुलिस ने चारों आरोपियों को दबोच लिया है और उनसे पूछताछ चल रही फिलहाल जिस तरह से पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है ऐसे में वादिनी ने एसएसपी अजय सिंह का आभार भी जताया हैं और खुशी भी जाहिर की है उनका कहना है कि पुलिस ने बहुत ही तत्परता के साथ में मामले का खुलासा किया है आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा है और उनके बच्चों को मिलवा दिया है पुलिस का कार्य बहुत ही सराहनीय है।
उनका कहना है कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा होनी चाहिए।