South Asia 24×7 का मतलब पक्की खबर, देश और जहान की ताजातरीन खबरें,पत्रकारिता की नई आधारशिला, निष्पक्षता और पारदर्शिता अब, South Asia 24×7 पर खबर ग्राउंड जीरो से, मंझे हुए संवाददाताओं के साथ,हर जन मुद्दे पर, सीधा सवाल सरकार से ,सिर्फ South Asia 24 ×7 पर,पत्रकारिता की मजबूती के लिए जुड़िए हमारे साथ, South Asia 24×7 के यूट्यूब चैनल,फेसबुक और ट्विटर पर क्योंकि हम करते है बात मुद्दे की

South Asia24x7

Hindi News, Breaking News in Hindi, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi,South Asia24x7

सीपीआर सीख कर बच्चे बोले- थैंक्यू सेवा

1 min read

सीपीआर सीख कर बच्चे बोले- थैंक्यू सेवा

रिपोर्ट ललित बिष्ट

अल्मोड़ा-स्कूल क्राइसिस ओरिएंटेशन डिजास्टर एजुकेशन के तहत सेवा इंटरनेशनल ने पी एम श्री राजकीय इण्टर कॉलेज शहरफाटक ,में 55 छात्र छात्राओं को आपदा प्रबंधन में बचाव के तरीके, प्राथमिक चिकित्सा,आपदा प्रतिक्रिया, राहत और पुनर्वास पर वैश्विक स्तर प्रचलित मॉड्यूल पर प्रशिक्षित किया गया।

प्रधानाचार्या रक्षा जोशी और पी टी ए अध्यक्ष कमल बहुगुणा ने इस निःशुल्क प्रशिक्षण के सुदूर सीमावर्ती विद्यालय के चयन के लिए सेवा इंटरनेशनल का आभार प्रकट किया।

मास्टर ट्रेनर लोकेंद्र बलोदी ने प्राथमिक उपचार, सी पी आर, आपदा प्रतिक्रिया और स्कूल सुरक्षा पर प्रयोगात्मक सत्र लिया। जिला कार्यक्रम प्रबन्धक मनवर सिंह रावत ने बताया कि पिछले बीस वर्षों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संस्थान की मौजूदगी है और केदारनाथ आपदा के समय से ही उत्तराखंड में सेवा इंटरनेशनल द्वारा निस्वार्थ कार्य संचालित किए जा रहे हैं।

मनोवैज्ञानिक परामर्श दाता प्रियंका बहुगुणा ने प्रतिभागियों को सायकोसोशियल फर्स्ट एड पर जानकारी प्रदान करते हुए किशोर विद्यार्थियों को आपदा के दौरान मनोसामाजिक प्राथमिक उपचार की आवश्यकता पर व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया।

इस कार्यशाला में विद्यार्थियों को आपदा न्यूनीकरण, स्ट्रेचर बनाना, आपदा हेल्प लाइन का उपयोग, आपदा प्रबंधन से संबंधित विभागीय संरचना और पर्वतीय क्षेत्रों में प्रायः संभावित आपदाओं से बचने के कौशल, सड़क सुरक्षा, अग्नि शमन के सामान्य नियम आदि सिखाए गए।

विद्यालय परिवार ने सेवा इंटरनेशनल की टीम का विद्यालय परिवार की तरफ से स्वागत किया और विद्यार्थियों को इस प्रकार का अवसर प्रदान करने हेतु आभार प्रकट किया। सेवा इंटरनेशनल द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण किट एवं प्रमाण पत्र वितरण भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!