सौहार्द एवं बंधुता मंच द्वारा बाल सहभोज का आयोजन
1 min read

सौहार्द एवं बंधुता मंच द्वारा बाल सहभोज का आयोजन
मकर संक्रांति के दिन बच्चों ने लिया खिचड़ी का आनन्द
ब्यूरो रिपोर्ट
बहादुरगंज गाज़ीपुर۔ सौहार्द एवं बंधुता मंच बहादुरगंज गाज़ीपुर के सदस्यों द्वारा बाल सहभोज कार्यक्रम का आयोजन मेघा राजभर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
मकर संक्रांति के अवसर पर वार्ड नम्बर 2 में नदी उस पार बाल सहभोज कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चों ने सहभाग किया और खिचड़ी का आनन्द लिया साथ ही साथ सौहार्द एवं बंधुता मंच बहादुरगंज के सदस्य मेघा राजभर द्वारा बच्चों को त्योहारी देकर प्रोत्साहित किया गया जिसको पाकर बच्चे बेहद खुश हुए और उन्होंने दिल से धन्यवाद दिया वहीं पर मेघा राजभर ने कहा कि कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए उन्होंने मकर संक्रांति के अवसर पर अपने महा कुम्भ मेले में जाने के कार्यक्रम को आगे बढ़ा दिया है और यह कार्यक्रम हम वर्षों से करते आ रहे हैं और बंधुता मंच बहादुरगंज से जुड़ने के बाद इसके आयोजन को लेकर काफी सुविधा मिली इसके लिए हम सभी सदस्यों का आभार प्रकट करते हैं और आगे भी हम यह कार्यक्रम आप लोगों के सहयोग से करते रहेंगे।
वहीं पर समावेशी साथी जफर अकील ने कहा कि बच्चों की खुशी में ही हम सबकी इस तरह के कार्यक्रम से भाईचारे और एकता की भावना प्रबल होती है और हम सबको इस तरह के कार्यक्रम को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर रतन राजभर, वसीम राही, पवन कुमार,जफर अकील, कौशल कुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहे।