South Asia 24×7 का मतलब पक्की खबर, देश और जहान की ताजातरीन खबरें,पत्रकारिता की नई आधारशिला, निष्पक्षता और पारदर्शिता अब, South Asia 24×7 पर खबर ग्राउंड जीरो से, मंझे हुए संवाददाताओं के साथ,हर जन मुद्दे पर, सीधा सवाल सरकार से ,सिर्फ South Asia 24 ×7 पर,पत्रकारिता की मजबूती के लिए जुड़िए हमारे साथ, South Asia 24×7 के यूट्यूब चैनल,फेसबुक और ट्विटर पर क्योंकि हम करते है बात मुद्दे की

South Asia24x7

Hindi News, Breaking News in Hindi, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi,South Asia24x7

सचिव (ऊर्जा) के आवासीय परिसर पर लगाया गया स्मार्ट मीटर ब्यूरो रिपोर्ट

1 min read

 सचिव (ऊर्जा) के आवासीय परिसर पर लगाया गया स्मार्ट मीटर

ब्यूरो रिपोर्ट

विदित है कि, उत्तराखण्ड पावर कारपोरेषन लि0 द्वारा भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना आर0डी0एस0एस0 के अन्तर्गत प्रदेष भर में स्मार्ट मीटर की स्थापना के कार्य गतिमान हैं जिसके अनुक्रम में यूपीसीएल टीम द्वारा आज दिनांक 11 फरवरी, 2025 को  आर0 मीनाक्षी सुन्दरम, सचिव (ऊर्जा)  के मोहित नगर स्थित आवासीय परिसर में स्मार्ट मीटर की स्थापना की गई।

 

यह पहल से प्रदेष के सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं को अपने घरांे पर यह अत्याधुनिक स्मार्ट मीटर लगाने हेतु प्रेरित करेगा। ज्ञांतब्य है कि प्रबन्ध निदेषक, यूपीसीएल के निर्देषों के अनुक्रम में स्मार्ट मीटर लगाये जाने की षुरूवात तीनों निगमों के विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों के आवासों से की जा रही है।

तत्पष्चात् अन्य सरकारी विभागों तथा सम्मानित उपभोक्तागणों के घरों पर चरणबद्ध तरीके से स्मार्ट मीटर लगाये जायेंगे। बता दें कि प्रबन्ध निदेषक  के ऊर्जा भवन स्थित कैम्प कार्यालय आवास में राज्य का प्रथम उपभोक्ता स्मार्ट मीटर की स्थापना कर षुभारम्भ किया गया था। प्रबन्ध निदेषक, यूपीसीएल द्वारा राज्य के सभी विद्युत उपभोक्ताओं व सरकारी कार्यालय एवं अधिकारियों को यह नवीन तकनीक पर आधारित अत्याधुनिक स्मार्ट मीटर को अपनाने हेतु अनुरोध किया गया है क्योंकि स्मार्ट मीटर एक ऐसा आधुनिक बिजली मीटर है।

 

जिसका नियंत्रण उपभोक्ताओं के हाथ में होगा। साथ ही उपभोक्ता न्यूनतम 100 रू0 के रिचार्ज से भी अपनी बिजली चालू कर सकेंगे। विद्युत उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर से बिजली खपत से जुड़ी सूचनाओं की ऑनलाईन उपलब्धता, पल-पल के बिजली के उपयोग की जानकारी, सभी जरूरी सूचनाओं के संदेष, गलत बिजली बिल के झंझट से छूटकारा तथा सोलर उपभोक्ताओं को इसी मीटर को नेट मीटर में बदलने की सुविधा इत्यादि सहित आसानी से भुगतान के कई विकल्प उपलब्ध होंगे। इसके अतिरिक्त स्मार्ट मीटर के धरातल पर उतरने से प्रदेष भर में बिजली चोरी में गिरावट और क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति में सुधार जैसे अन्य फायदे भी होंगे।

प्रबन्ध निदेषक द्वारा इस योजना को धरातल पर उतारने हेतु कार्यदायी संस्था तथा सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को भी आवष्यक दिषा निर्देष दिये गये तथा अवगत कराया गया कि स्मार्ट मीटर प्रणाली की स्थापना का यह कदम न केवल वर्तमान चुनौतियों का समाधान करेगा, बल्कि भविश्य में ऊर्जा प्रबन्धन के तरीकों में भी सुधार लायेगा। यह पहल उपभोक्ताओं को बिजली उपयोग के प्रति जागरूक बनायेगी तथा उन्हें बेहतर सेवायें प्रदान करने में मददगार साबित होगी।

उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा देने के लिये यूपीसीएल हमेषा से ही कटिवद्व हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!