Almora NCC ग्राउंड मे व्यावसायिक मेले के विरोध में उतरे व्यापारी
1 min read

NCC ग्राउंड मे व्यावसायिक मेले के विरोध में उतरे व्यापारी
रिपोर्ट ललित बिष्ट
अल्मोड़ा
NCC Almora एन.सी.सी. ग्राउण्ड में व्यावसायिक मेला लगने के विरोध में रानीखेत के व्यापारी अब इसके विरोध में उतर गए है। दरअसल 20 फरवरी से एन.सी.सी. ग्राउण्ड रानीखेत में मेला लगने वाला है।
जिसकी सूचना से रानीखेत के व्यापारी और खेल से जुड़े युवा इसको अन्यत्र जगह शिफ्ट करने की मांग कर रहे है। जहां एक ओर रानीखेत के व्यापारी वर्ग का कहना है कि रानीखेत बाजार का व्यापार पहले से ही खस्ता हालत में हैं ऐसे समय-समय पर मेले लगना रानीखेत के व्यापार की आर्थिकी पर कुठाराघात है।
वहीं एन सी सी खेल मैदान से जुड़े खिलाड़ियों का कहना है रानीखेत कैंट क्षेत्र में होने की वजह से उनके पास खेलने के लिए
एकमात्र यही खेल मैदान है।
अगर यहां मेला लगता है तो फिर उनके पास खेलने की कोई जगह नहीं रहेगी
इसलिए रानीखेत के व्यापारी और खेल जगत से जुड़े लोगों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत को ज्ञापन देकर उक्त व्यावसायिक मेले को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ऐसा ना करने की स्थिति में रानीखेत के समस्त व्यापारियों ने आन्दोलन की चेतावनी दी है। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।