उत्तराखंड चमोली ग्लेशियर टूटने से 57 मजदूर फंसे, 15 का हआ रेस्क्यू सर्च ऑपरेशन जारी
1 min read

उत्तराखंड चमोली ग्लेशियर टूटने से 57 मजदूर फंसे, 15 का हआ रेस्क्यू सर्च ऑपरेशन जारी
ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ से तकरीबन 45 किलोमीटर आगे माना गांव के पास ग्लेशियर टूटने से 57 मजदूर गए हैं । जिसमें से 10 मजदूरों को बचा लिया गया है जबकि 45 मजदूरों का सर्च ऑपरेशन जारी है।
बताया जा रहा है कि जब मजदूर अपने कैंप में बैठे थे सुबह के वक्त ग्लेशियर टूट गया जिसकी वजह से यह बड़ा हादसा हुआ है सबसे पहले आईटीबीपी एसएसबी और BRO के अधिकारी कर्मचारी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी मिशनरी सिस्टम को निर्देश दिया है कि रेस्क्यू ऑपरेशन को जल्द से जल्द बचाया तेज किया जाए साथ ही जो रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम को तेजी के साथ काम करने के निर्देश दिए गए हैं।
बताया जा रहा है कि जिन 15 मजदूरों को बचाए गए हैं उन्हें के अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है बाकी का सर्च ऑपरेशन जारी है। सरकार की तरफ से दिशा निर्देश दिया गया है कि जल्द से जल्द रेस्क्यू ऑपरेशन को किया जाए।
मगर मौसम खराब होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ सकती है क्योंकि जोशीमठ से लेकर और जिस जगह पर ग्लेशियर टूटा हुआ है वहां की दूरी तकरीबन 45 किलोमीटर है ऐसे में जगह-जगह रास्ते खराब है।
जिसकी वजह से टीम को पहुंचने में भी दिक्कत आ रही है फिलहाल सरकार में चमोली जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं ।
पूरी तरह से रेस्क्यू ऑपरेशन में अधिकारियों को लगने के दिशा निर्देश जारी किया गए हैं ,बताया जा रहा है कि जिस तरह से ग्लेशियर टूट कर आया है।
ऐसे में मजदूरों को सर्च ऑपरेशन करने के लिए सेवा की भी मदद ली जा सकती है आपको बता दें कि बद्रीनाथ मंदिर से तकरीबन 4 किलोमीटर आगे हादसा हुआ है और ऐसे में हादसे को लेकर सरकार पल-पल की जानकारी जुटा रही है।
राजधानी देहरादून में भी आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम में भी सभी तरह की जानकारी ली जा रही है ताकि जल्दी से जल्दी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा सके फिलहाल अधिक जानकारी अभी की जुताई जा रही है।