एम्स ऋषिकेश में गुर्दा दिवस पर हुआ सेमिनार
1 min read

एम्स ऋषिकेश में गुर्दा दिवस पर हुआ सेमिनार
ब्यूरो रिपोर्ट
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स),ऋषिकेश में कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ प्रोफेसर डॉक्टर मीनू सिंह की देखरेख में विश्व गुर्दा दिवस के उपलक्ष्य में मरीजों, तीमारदारों व अन्य लोगों को गुर्दे से जुड़ी बीमारियों के प्रति जागरुक किया गया। साथ ही उन्हें गुर्दे से संबंधित बीमारियों के लक्षण, बचाव के उपाय, उपचार विधियों के साथ साथ एम्स में उपलब्ध कराए जा रहे इलाज की विस्तृत जानकारी दी गई।
दून अस्पताल में आधा दर्जन चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार
संस्थान के गुर्दा रोग एवं मूत्र रोग विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विश्व गुर्दा दिवस के उपलक्ष्य में पब्लिक अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्थान की संकायाध्यक्ष अकादमिक प्रोफेसर जया चतुर्वेदी व चिकित्सा अधीक्षक प्रो.बी सत्य श्री विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
कानपुर रील बनाते समय गंगा में डूबे चार दोस्त, सर्च ऑपरेशन जारी, एक का शव बरामद
सीपीडी हॉल में विश्व गुर्दा दिवस पर इस वर्ष की थीम “ क्या आपके गुर्दे स्वस्थ हैं? जल्दी पता लगाएं, किडनी के स्वास्थ्य की रक्षा करें” विषय पर जनस्वास्थ्य व्याख्यान के माध्यम से दोनों विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों व उनके तीमारदारों को गुर्दे से जुड़ी बीमारियों को लेकर जागरुक किया।
इस अवसर पर गुर्दा रोग विभाग की प्रमुख डॉ. शेरोन कंडारी ने व्याख्यान के माध्यम से मरीजों को गुर्दा रोगों के लक्षण, किडनी से ग्रसित रोगियों के खान-पान, दवा आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
जनपद बागेश्वर : अतिवृष्टि के चलते सैलानी गांव में आवासीय मकान हुआ क्षतिग्रस्त, एसडीआरएफ ने रेस्क्यू टीमों के साथ मिलकर चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
उन्होंने मरीजों को गुर्दा रोग के निदान के लिए एम्स, ऋषिकेश में उपलब्ध डायलिसिस से लेकर गुर्दा प्रत्यारोपण आदि सुविधाओं के बाबत जागरुक किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खटीमा स्थित आवास पर लगाया गया स्मार्ट मीटर
मूत्र रोग विभागाध्यक्ष डॉ. अंकुर मित्तल ने व्याख्यानमाला के तहत लोगों में गुर्दे की पथरी की बीमारी, इसके लक्षण, निदान के उपाय, सावधानी और एम्स अस्पताल में उपलब्ध मेडिकल से सर्जिकल तक की तमाम उपचार प्रणालियों से अवगत कराया।
इस अवसर पर नेफ्रोलॉजी विभाग की सीनियर रेसिडेंट डॉक्टर पारूल, यूरोलॉजी विभाग के सीनियर रेसिडेंट डॉ. हर्षित आदि मौजूद थे।