उत्तराखंड b.Ed प्रशिक्षितों की पुलिस से हुई नोकझोंक ,भर्ती को लेकर किया प्रदर्शन
1 min readउत्तराखंड b.Ed प्रशिक्षित संघ के पदाधिकारियों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट से मुलाकात की है जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने की मांग की है ।भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान का कहना है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत से फोन पर बातचीत की और बीएड प्रशिक्षित की मांगों के बारे में जानकारी दी। प्रदेश में जल्द से जल्द नियुक्ति की बारे में चर्चा की ।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि प्रदेश सरकार युवाओं के उज्जवल भविष्य को लेकर संकल्प कृत है युवाओं के भविष्य को लेकर सरकार गंभीरता से हर पहलू पर विचार मंथन कर रही है । चाहे पीसीएस मेन परीक्षा हो चाहे लेखपाल पटवारी की परीक्षा हो या फिर आने वाली परीक्षाएं हो सभी परीक्षाएं पारदर्शी हो इस दिशा में सरकार ने अभूतपूर्व कदम उठाते हुए नकल विरोधी अध्यादेश को लाने का काम किया है जो नकल माफियाओं पर नकेल कसेगा और शिक्षा में भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी निष्पक्ष तीव्र गति से होगी।
किशोर कटारिया हरिद्दार से बेहोश हो गए जगत सिंह रुड़की से घायल हो गए बीएड प्रशिक्षितो की पुलिस से नोकझोंक हुई देर शाम पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया उनका कहना है कि सरकार को जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए ऐसे में देखना होगा कि सरकार उनकी मांगों को लेकर क्या फैसला करती है और आने वाले दिनों में आंदोलन के आरोप लेता है।
वहीं युवाओं का कहना है कि b.Ed पर शिक्षकों का कहना है कि काफी समय से वह अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं मगर उनकी मांगों के बारे में कोई विचार मंथन नहीं किया जा रहा है 70 फ़ीसदी प्राथमिक शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया हो चुकी है 30 फ़ीसदी भर्ती की प्रक्रिया लंबित चल रही है ऐसे में सरकार को जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया को शुरू किया जाना चाहिए