कोलकाता के होटल ऋतुराज में लगी आग 14 लोगों की मौत रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
1 min read

कोलकाता के होटल ऋतुराज में लगी आग 14 लोगों की मौत रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
ब्यूरो रिपोर्ट कोलकाता
कोलकाता के फोर्टपाली मछुआ इलाके के ऋतुराज होटल में अचानक आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई है जबकि दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं बचाव रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है कोलकाता के पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा का कहना है कि 14 शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है ।
बीते मंगलवार को अचानक होटल में आग लग गई आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनट में होटल का पूरा सामान जलकर राख हो गया घटना की सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया।
आग लगने के कारण का नहीं चल सका पता
मगर तब तक देर हो चुकी थी बताया जा रहा है कि आज की लपटों ने होटल को आग शोला बना दिया कुछ कर्मचारियों और होटल में रुके लोगों को रेस्क्यू करके बाहर निकल गया है जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।
आग के गले में तब्दील हुआ होटल
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आज इतनी भीषण थी कि होटल आग के गोले में तब्दील हो गया बचाव राहत के लिए मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मोर्चा संभाला फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है ।
घटना को लेकर राजनीतिक तौर पर भी प्रतिक्रिया देखने को मिली है पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने तत्काल सरकार से बचाव राहत कार्य के लिए बड़े कदम उठाने की मांग की है उनका कहना है कि होटल और अन्य प्रतिष्ठानों को लेकर एक सोशल ऑडिट होना चाहिए ।
राजनीतिक प्रतिक्रिया भी आई समने
जिस तरह से आज की घटना हुई है इसके मद्दे नजर एक उच्च स्तरीय जांच भी होनी चाहिए उनका कहना है घायलों के इलाज के लिए सरकार को बेहतर इंतजाम करना चाहिए वहीं कांग्रेस पार्टी के ने भी आज की घटना पर दुख जताया है और पूरे मामले की जांच की मांग की है कांग्रेस पार्टी का कहना है जिस तरह से होटल में आग लगी है ऐसे में इसकी पूरी जांच होनी चाहिए।
कोलकाता के फालपाट्टी मछुआ इलाके के पास एक होटल में मंगलवार रात भीषण आग लगने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा रात करीब 8:15 बजे ‘ऋतुराज होटल’ में हुआ। कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि अब तक 14 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि कई लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है मगर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।