गंगोत्री यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ आज से प्रदेश में चार धाम यात्रा की विधिवत हुई शुरुआत ब्यूरो रिपोर्ट
1 min read

गंगोत्री यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ आज से प्रदेश में चार धाम यात्रा की विधिवत हुई शुरुआत
ब्यूरो रिपोर्ट
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खोलने के साथ आज प्रदेश में चार धाम की यात्रा शुरू हो गई है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गंगोत्री पहुंचकर कपाट खुलने की कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ में स्थानीय विधायक भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भी आज माता गंगा का दर्शन किया।
इस मौके पर भारी संख्या में देश-विदेश के श्रद्धालु भी मौजूद रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना कि आज से प्रदेश में चार धाम यात्रा के विधिवत की शुरुआत हो गई है।
गंगोत्री यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ में ही श्रद्धालु आज से चार धाम यात्रा में दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं उनका कहना है कि प्रदेश सरकार ने सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुत्र इंतजाम किए हैं यातायात व्यवस्था को भी बेहतर बनाने के लिए दिशा निर्देश दिया गया है
उनका कहना है कि देश-विदेश के भारी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो उसके लिए पूरी तरह से सरकार तैयार है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार चार धाम यात्राको सुगम सरल और सुलभ बनाने की दिशा में काम कर रही है।
उनका कहना है कि भारी तादात में जिस तरह से श्रद्धालु आ रहे हैं ऐसे में राज्य सरकार पूरी तरह से श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर सतर्क है ।
आपको बता दें कि 2 मई को केदारनाथ के कपाट खुलेंगे भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने केदारनाथ धाम के दर्शन करने के लिए ऑनलाइन भी रजिस्ट्रेशन कराया है जबकि ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ऋषिकेश हरिद्वार और देहरादून के विकास नगर इलाके में चल रही है ।
गंगोत्री यमुनोत्री धाम के साथ में बद्रीनाथ गंगोत्री केदारनाथ धाम को जाने वाले श्रद्धालु ऑफलाइन भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि उत्तराखंड सरकार प्रदेश में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए जहां पूरी तरह से सतर्क है तैयार है।
वही सभी श्रद्धालुओं से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपील भी की है कि सभी धामों में वे प्रशासन का भी सहयोग करें।
आपको बता दें कि 25 में को हेमकुंड साहिब के कपाट खुलेंगे।