नगर में सड़क,बिजली,पानी और विकास कार्यों का लिया जायज़ा
बहादुरगंज गाज़ीपुर۔ नगर पंचायत बहादुरगंज में जिलाधिकारी द्वारा विकास कार्यों की समीक्षा के लिए आज नगर में नायब तहसीलदार द्वारा नगर के वार्डो का भ्रमण कर विकास कार्यों, तथा नगर के अंदर साफ सफाई,बिजली,पानी इत्यादि की जानकारी हासिल की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नायाब तहसीलदार कौशल चौरसिया में नगर के वार्ड संख्या 13 कन्या विद्यालय एवं वार्ड संख्या 7 गुलाबचंद चबूतरे सहित हनुमान मंदिर मुख्य बाजार आदि स्थानों के विकास कार्यों का निरीक्षण करते हुए वार्ड में बह रहे नाली हैंडपंप, फ्रीजर तथा साफ सफाई व्यवस्था सड़कों की दशा एवं छिड़काव तथा मच्छरों से बचाव की मशीनों के बारे में जानकारी आम जनता से ली गई।
इस बीच नगर पंचायत में बैठकर कर्मचारियों से नगर पंचायत द्वारा कराए गए कार्यों की समीक्षा की गई और उनसे दवा के छिड़काव फॉगिंग, तथा ड्यूटी इत्यादि के बारे में जानकारी ली गई।
इसी क्रम में उन्होंने नगर में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारी अस्थाई सफाई कर्मचारी अस्थाई सफाई कर्मचारी इत्यादि के कार्यों की भी जानकारी लिया गया साथ ही विकास कार्यों में किसी प्रकार की कमी ना होने का दिशा निर्देश दिया गया। इस बीच उन्होंने नगर के सामाजिक वर्ग के नागरिकों एवं नगर वासियों ने नगर की ज्वलंत समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए उसे भी समाधान करने की मांग की गई।
इस अवसर पर नगर पंचायत के कर्मचारी इकबाल खान, हरिप्रकाश तथा क्षेत्रीय लेखपाल उपेंद्र राय जे ई डूडा मयंक राय, सभासद सत्य प्रकाश बर्नवाल,जफर अकील सहित कई सभासद आदि उपस्थित रहे।