*विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण कर बच्चों को किया पुरस्कृत
1 min read

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण कर बच्चों को किया पुरस्कृत
By सोहन सिंह चमोली
पीएम0 श्री0 रा0इ0का0 ग्वाड़ देवलधार में “विश्व पर्यावरण दिवस-2025” के अवसर पर गुरुजनों ने बच्चों के सहयोग से पौधारोपण कार्यक्रम किया।
इस अवसर पर विद्यालय पी0टी0ए0 अध्यक्ष, एस0एम0सी0 अध्यक्ष व क्षेत्रीय अभिभावकों ने विद्यालय परिसर में अनार, आम, नींबू, तेजपत्ता, तुलसी व नीम आदि फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया।
इस अवसर पर विद्यालय में समर कैम्प के समापन पर छात्र/छात्राओं को उनके विशेष सहयोग के लिए मैडल देकर गुरुजनों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
गौरतलब है, कि विद्यालय में 27 मई से 5 जून तक “भारतीय भाषा समर कैम्प” व पीएम0 श्री0 विद्यालय “समर कैम्प” दोनों एक साथ संचालित किए जा रहे थे। साथ ही इंटरमीडिएट के छात्र/छात्राओं को परिषदीय परीक्षा की तैयारी हेतु अतिरिक्त कक्षा के माध्यम से शिक्षक प्रभात रावत द्वारा गणित विषय की तैयारी करवाई जा रही है।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य ” एल0पी0 थपलियाल” ने इसके लिए सभी अभिभावकों, बच्चों व गुरुजनों का विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर पी0पी0 पुरोहित, प्रभात रावत, एल0एम0 सती, देवेंद्र पाल, सुभाष सिंह पंवार, राजेन्द्र सिंह नेगी, माला देवी आदि शिक्षक व बच्चे मौजूद रहे।