कैंचीधाम मेले के दृष्टिगत बनाया गया ट्रैफिक प्लान
1 min read

कैंचीधाम मेले के दृष्टिगत बनाया गया ट्रैफिक प्लान
रिपोर्ट ललित बिष्ट
अल्मोड़ा
कैंचीधाम मेले के दृष्टिगत अल्मोड़ा पुलिस द्वारा ट्रैफिक डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है जो दिनांक 14 जून 2025 की प्रातः 07.00 बजे से 16 जून 2025 की रात्रि 22.00 बजे तक लागू रहेगा। ट्रैफिक प्लान निम्नवत है-
• बेरीनाग-सेराघाट की ओर से हल्द्वानी को जाने वाले समस्त चौपहिया वाहन बाड़ेछीना तिराहा से दन्या, सुवाखान, छड़ौजा, शहरफाटक, धानाचूली, खुटानी होते हुए हल्द्वानी जायेगे।
• बागेश्वर-अल्मोड़ा से हल्द्वानी की ओर जाने वाले चौपहिया वाहन बेस तिराहा अल्मोड़ा, करबला, धारानौला, सिकुड़ा बैण्ड, लमगड़ा, शहरफाटक, धानाचूली, खुटानी होते हुए अथवा क्वारब, नथुवाखान, खुटानी बैण्ड से वाया भीमताल होते हुए हल्द्वानी जायेगे।
• रानीखेत से हल्द्वानी की ओर जाने वाले समस्त वाहन खैरना, क्वारब, नथुवाखान, खुटानी बैण्ड से वाया भीमताल होते हुए हल्द्वानी को जायेगे।
• अल्मोड़ा से होते हुए कैंचीधाम दर्शन को जाने वाले श्रद्धालु के वाहन क्वारब होते हुए खैरना तक जायेगें। जहां पर सुव्यस्थित तरीके से पार्क कर शटल सेवा के माध्यम से कैंचीधाम दर्शन को जायेगे।
• पिथौरागढ़ क्षेत्र से हल्द्वानी जाने वाले वाहनों के लिये NH-09 घाट, चम्पावत, टनकपुर, सितारंगज, चोरगलिया से होते हुए हल्द्वानी मार्ग सुगम रहेगा।
• भतरौजखान, सल्ट की ओर से रामनगर- दिल्ली को जाने वाले पर्यटक वाहन वाया बेतालघाट होते हुए रामनगर को जायेंगे।