वानप्रस्थ फाउंडेशन ने आयोजित किया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर ।
1 min read

वानप्रस्थ फाउंडेशन ने आयोजित किया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर ।
ललित बिष्ट
अल्मोड़ा
वानप्रस्थ फाउंडेशन ने अल्मोड़ा के द्वाराहाट ब्लॉक के रतखाल गांव में एक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 75 ग्रामीणों ने भाग लिया, जिनकी आयु डेढ़ साल के बच्चों से लेकर 74 वर्ष तक के वरिष्ठ नागरिकों तक थी।
रतखाल गांव के साथ-साथ आसपास के गांवों और द्वाराहाट से भी लोग शिविर में आए। इतना ही नहीं, कुछ लोग दूरस्थ स्थानों जैसे बाड़ेछीना से भी स्वास्थ्य जांच के लिए पहुँचे।
शिविर के उपरांत सभी उपस्थितों के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने सामूहिक रूप से प्रसाद ग्रहण किया।
शिविर में डॉ. राजीव सेठ, एम्स दिल्ली से वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ,डॉ. तुलिका सेठ, एम्स दिल्ली से,हीमेटोलॉजी (रक्त रोगों) की विशेषज्ञ डॉ. आलोक तिवारी,द्वाराहाट दंत चिकित्सक के रूप में मौजूद रहे।
इस शिविर में सभी आयु वर्ग के लोगों की स्वास्थ्य जांच ,परामर्श दिया और निःशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराईं।
समाज के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित वानप्रस्थ फाउंडेशन अल्मोड़ा के द्वाराहाट में ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा का प्रचार-प्रसार, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण तथा ग्राम जागरूकता पर कार्य कर रही ही।
साथ ही संस्था का लक्ष्य है कि दूरस्थ एवं पिछड़े क्षेत्रों तक मूलभूत सेवाएं पहुँचाना,सामाजिक व स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता लाना है।