विश्व मानव तस्करी विरोध दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं महिला एवं बाल विकास विभाग चमोली के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित
1 min read

विश्व मानव तस्करी विरोध दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं महिला एवं बाल विकास विभाग चमोली के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित
By सोहन सिंह चमोली
प्राथमिक विद्यालय बाटुला मायापुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं माता समिति के सदस्यों तथा महिला संगठन के सदस्यों के साथ विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया! शिविर को संबोधित करते हुए सीनियर सिविल जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चमोली पुनीत कुमार ने कहा कि महिलाओं और बच्चों के साथ होने वाली तस्करी को रोकने के लिए सभी को सामाजिक पहल करनी होगी, उन्होंने कहा कि मानव तस्करी को रोकने के लिए व्यापक कानून बनाये गये हैं तथा दण्ड का प्रावधान भी सुनिश्चित किया गया है! उन्होंने बालिकाओं के साथ अभिभावकों का नियमित संवाद बालकों की समस्याओं के समाधान के लिए पहल में अभिभावकों के सहयोग की अपील की उन्होंने मानव तस्करी के स्वरुप तथा कानूनी पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर हिमाद के सचिव एव अधिकार मित्र उमा शंकर बिष्ट ने विश्व मानव तस्करी विरोध दिवस के महत्व एवं उद्देश्यो की जानकारी दी उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर वंचित वर्गों के लिए निष्पक्ष और सार्थक न्याय सुनिश्चित करने के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण विधिक जागरूकता शिवरों के माध्यम से आमजन को कानूनो की जानकारी के साथ ही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ाव के लिए प्रेरित कर रहे है उन्होंने कहा की आर्थिक, सामाजिक और शारीरिक मानसिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जा सकता है जिसके लिए विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 में प्राविधान सुनिश्चित किए गए हैं
इस अवसर पर वन स्टॉप सेंटर की कुसुम लता द्वारा घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को केंद्र द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय सुपरवाइजर श्रीमती इंदु भट्ट श्रीमती शांति तिवारी ,श्रीमती शिवदेई और आंगनबाड़ी कार्यकर्ती ग्रामीण महिलाये उपस्थित रही । शिविर के अंत मे सभी के द्वारा विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।