तिरुवनंतपुरम से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, तकनीकी खराबी और खराब मौसम बनी वजह
1 min read

तिरुवनंतपुरम से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, तकनीकी खराबी और खराब मौसम बनी वजह
नई दिल्ली 11 अगस्त 2025 Air India एआई 2455 आसमान में तकनीकी खराबी आने की वजह से चेन्नई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है जिसमें 100 यात्री सवार थे कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैसी वेणुगोपाल भी इसमें शामिल थे।तिरुअनंतपुरम से उड़ान भरने वाली उड़ान संख्या एआई 2455 में केरल के चार सांसद – कांग्रेस महासचिव केसी. वेणुगोपाल, यूडीएफ संयोजक अदूर प्रकाश, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कोडिकुन्निल सुरेश और के. राधाकृष्णन के साथ तमिलनाडु के सांसद रॉबर्ट ब्रूस भी सवार थे।
बताया जा रहा है कि विमान तिरुवंतपुरम से जब दिल्ली के लिए उड़ान भरा था उसे वक्त आसमान में तकनीकी खराबी आ गई जिससे पायलट और को पायलट की भी सांसे फूल गई और नजदीकी एयरपोर्ट चेन्नई पर पायलट ने विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करने का फैसला किया फिलहाल इमरजेंसी लैंडिंग सुरक्षित हुई और इंडिया ने सभी यात्रियों से असुविधा होने के लिए माफी भी मांगी है एयर इंडिया के स्टाफ ने एयरपोर्ट पर सभी यात्रियों का हर संभव मदद भी की।
पीटीआई न्यूज एजेंसी के मुताबिक एयर इंडिया ने वैकल्पिक के इंतजाम करते हुए यात्रियों को उनके गंतव्य तक भेजने का फैसला किया फिलहाल जिस तरह से इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई तत्काल टेक्निकल टीम ने विमान का इंस्पेक्शन भी किया और तकनीकी कमी को दूर करने के लिए हर संभव कोशिश की।
एयर इंडिया की फ्लाइट में सौ यात्री सवार थे मगर दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों के परिजनों की भी सांस फूल गई दिल्ली में भी अफरा तफरी का माहौल देखा गया क्योंकि जिस तरह से एयर इंडिया में सौ यात्री सवार थे ऐसे में यात्रियों के सामने जहां चुनौती थी वहां उनके परिजन की एयरपोर्ट पर उनका इंतजार कर रहते रहे
तिरुवनंतपुरम से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, तकनीकी खराबी और खराब मौसम बनी वजह
नई दिल्ली: तिरुवनंतपुरम से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI2455 को रविवार, 10 अगस्त 2025 को चेन्नई में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. विमान में कई सांसदों समेत सैकड़ों यात्री सवार थे. एयरलाइन के अनुसार, यह फैसला “संदिग्ध तकनीकी समस्या” और रास्ते में “खराब मौसम” के कारण एहतियात के तौर पर लिया गया.[1][2]
एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की कि उड़ान AI2455 चेन्नई में सुरक्षित रूप से उतर गई है और विमान की आवश्यक जांच की जाएगी.[1][3] एयरलाइन ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया और उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की बात कही.[1][2]
इस विमान में सफर कर रहे कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस घटना को ‘खौफनाक’ बताया. उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान में अभूतपूर्व टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा.[1][4] वेणुगोपाल के अनुसार, लगभग एक घंटे बाद कैप्टन ने “फ्लाइट सिग्नल फॉल्ट” की घोषणा की और विमान को चेन्नई की ओर मोड़ दिया.[1][4] उन्होंने यह भी दावा किया कि लैंडिंग के पहले प्रयास के दौरान एक और विमान उसी रनवे पर था, लेकिन पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया.[4][5]
कुछ रिपोर्टों में तकनीकी खराबी को रडार से संबंधित समस्या बताया गया है.[3][6] विमान, एक एयरबस A320, ने तिरुवनंतपुरम से उड़ान भरी थी और दो घंटे से अधिक समय तक हवा में रहने के बाद चेन्नई में उतरा.[3]
इस घटना ने एक बार फिर हवाई यात्रा में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) और नागरिक उड्डयन मंत्रालय से इस घटना की तत्काल जांच करने और जवाबदेही तय करने का आग्रह किया गया है.