विश्व पर्यावरण दिवस और आज विश्व कीट दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया गया विशेष आयोजन* ब्यूरो रिपोर्ट
1 min read

विश्व पर्यावरण दिवस और आज विश्व कीट दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया गया विशेष आयोजन
ब्यूरो रिपोर्ट
जनपद चमोली इंटर कॉलेज डूंगरी-मैकोट में भी
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर और आज 6 जून को विश्व कीट दिवस इंटर कॉलेज डूंगरी -मैकोट में बड़े धूम धाम से मनाया गया जिसमें *ईको क्लब प्रभारी सतेश्वरी खत्री* द्वारा गांव की महिलाओं को पर्यावरण और कीट पतंगों के बारे में जानकारी दी
उन्होने कहा कि दुनियाभर में हर साल 6 जून को विश्व कीट दिवस (World Pest Day) मनाया जाता है। यह दिवस विश्व कीट जागरूकता दिवस के नाम से भी जाना जाता है। यह दिवस कीटों के महत्व और कीट प्रबंधन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए समर्पित है।
कार्यक्रम के अंतर्गत सबसे पहले गणजेश्वर महादेव परिसर और नंदा देवी मंदिर परिसर में बेल पत्री मोरपंखी नीम गुलमोहर आदि वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर महिला मंगल दल कौंज पोथनी के सक्रिय सहयोग से भू स्खलन क्षेत्र में भी 50 से अधिक देवदार बांज मोरपंखी सुराई आदि वृक्षों का वृक्षारोपण अभियान सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। महिला समूह की सहभागिता ने इस कार्यक्रम को और भी प्रेरणादायक बना दिया।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने वृक्षों की देखभाल करने और पर्यावरण की रक्षा हेतु प्रतिबद्ध रहने की शपथ ली। सभी ने संकल्प लिया कि लगाए गए वृक्षों की नियमित देखभाल कर उन्हें संरक्षित किया जाएगा।
यह आयोजन न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था, बल्कि समाज में प्रकृति के प्रति उत्तरदायित्व की भावना को भी सुदृढ़ करता है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य विनीत कुमार वर्मा,कुंवर सिंह झिंकवान, अशीष परमार,संगीता कठैत महिला मंगल दल अध्यक्ष दीपा कठैत,कविता देवी,सोनिया देवी,वीरा देवी,मंजू देवी, साधना देवी,मुन्नी देवी,मीरा देवी,सुरेशी देवी,दीपा देवी,उर्मिला देवी,प्रेमा देवी, विजय देवी,विश्वंभरी देवी,शकुंतला देवी,शकुंतला देवी,पूजा देवी, सतेश्वरी देवी और कला देवी आदि लोगों ने इस पर प्रतिभाग किया