Big breaking Ateeq murder अतीक और अशरफ की हत्या, तीनों हमलावर गिरफ्तार, 17 पुलिसकर्मी सस्पेंड
1 min read

अतीक और अशरफ की हत्या, तीनों हमलावर गिरफ्तार, 17 पुलिसकर्मी सस्पेंड
ब्यूरो रिपोर्ट
अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या के बाद यूपी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है धारा 144 लगा दी गई है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों से 2_2 घंटे में रिपोर्ट मांगी है।17 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।
प्रयागराज को 14 सेक्टर में बांटा गया है आज दिन में अतीक और अशरफ की का पोस्टमार्टम किया जाएगा बहराइच मुजफ्फरनगर के साथ अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी डीएम और एसपी को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। अतीक और अशरफ की हत्या करने वाले तीनों हमलावर ने पुलिस को सरेंडर कर दिया।
#WATCH | Atiq Ahmed, his brother Ashraf Ahmed were brought for medical & while giving media byte, three people came as media persons and shot at them where both of them died. Three people have been arrested, they are being questioned. A journalist was also injured as he fell down… pic.twitter.com/qJcwuXH0Gq
— ANI (@ANI) April 15, 2023
रात 10:35 पर हमलावरों ने वारदात को दिया अंजाम
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात 10:35 बजे कैल्विन हॉस्पिटल के सामने तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
वारदात उस वक्त हुई पुलिस अपनी सुरक्षा में अतीक और अशरफ को केल्विन हॉस्पिटल डेली रूटीन हेल्थ चैकअप के लिए लेकर जा रही थी।
हत्या के बाद हड़कंप मच गया क्योंकि जिस वक्त तीनों हमलावरों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया । उस वक्त कई चैनल के पत्रकार अशरफ और अतीक अहमद से बयान ले रहे थे कैमरे के सामने हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला कर अतीक और अशरफ को मौत के घाट उतार दिया । तीनों हमलावरों ने 15 राउंड गोली चलाई गई ।
मंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनाया कड़ा रूख, हत्याकांड की जांच के लिए आदेश सख्त कार्रवाई के निर्देश।
बताया जा रहा है कि तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले की उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं ।
#WATCH | Uttar Pradesh: Moment when Mafia-turned-politician Atiq Ahmed and his brother Ashraf Ahmed were shot dead by assailants while interacting with media.
(Warning: Disturbing Visuals) pic.twitter.com/PBVaWji04Q
— ANI (@ANI) April 15, 2023
3 सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन किया गया है इस घटना के बाद प्रदेश में धारा 144 लगा दी गई है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आला अधिकारियों के साथ तत्काल हाई लेवल की मीटिंग की और देश में अल्पसंख्यक बाहुल्य जिलों में पुलिस अधीक्षकों को विशेष सतर्कता बरतने के आदेश दिए हैं ।
भड़काऊ पोस्ट व अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई के आदेश दिए हैं अतीक अहमद अशरफ शनिवार को करीब 10:36 बजे जब कैल्विन हॉस्पिटल के लिए पुलिस की सुरक्षा में जा रहे थे।
बताया जा रहा है कि तीनों हमलावर मीडिया कर्मियों के बयान लेते वक्त ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया जिससे अतीक और अशरफ के गोली लगने से जमीन पर गिर पड़े और उनकी मौत हो गई।
कासगंज हमीरपुर बांदा के रहने वाले हैं तीनों हमलावर
सूत्रों का कहना है कि अतीक और अशरफ पर जिन हमलावरों ने गोली चलाई है उनके नाम सनी अरुण मौर्या और लवकेश तिवारी बताया जा रहा है सनी कासगंज का रहने वाला बताया गया जबकि अरुण मौर्या हमीरपुर और लवकेश तिवारी वादा करने वाला है।
पुलिस का कहना है कि अतीक और अशरफ को डेली रूटीन के लिए हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था तभी हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया है क्योंकि अतीक और अशरफ मीडिया के सवालों का जवाब देने के लिए रुके थे
अतीक और अशरफ की मीडिया कर्मी जब बाइट ले रहे थे उसी वक्त तीन लोग मीडिया कर्मी बनकर आए और उन्होंने बाइट लेने का प्रयास किया इसी दौरान उन्होंने गोली मार दी।
भेष बदल कर आए थे तीनों हमलावर,
घटनास्थल पर पुलिस ने तीन पिस्टल एक मोटरसाइकिल एक वीडियो कैमरा एक न्यूज़ चैनल का लोगो पड़ा मिला है।
आशंका बताई जा रही है कि तीनों हमलावर मीडिया कर्मी बनकर आए थे उनके गले में पहचान पत्र भी मिला है बताया जा रहा है कि लखनऊ के एक पत्रकार को भी चोट आई है। उन्हें भागदौड़ की वजह से चोट आई है । इसके अलावा एक पुलिसकर्मी मानसिंह को भी गोली लगी है पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जुडिशल जांच के आदेश दिए हैं।