Jamnagar news बस से गिरे 2 छात्र , ड्राइवर सस्पेंड ,देखिए वीडियो
1 min read

Jamnagar news बस से गिरे 2 छात्र , ड्राइवर सस्पेंड ,देखिए वीडियो
South Asia 24 × 7 Jamnagar Gujarat
गुजरात के जामनगर के गुलाब नगर इलाके में परिवहन निगम की बस से 2 छात्रों के सड़क पर गिरने की वजह से चोटिल हो गए जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद उनके घर भेज दिया गया जिसके चलते परिवहन निगम जामनगर के प्रबंधक जेबी ईशरानी ने तत्काल परिवहन निगम के बस के ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया है.
ए एन आई न्यूज एजेंसी के मुताबिक परिवहन निगम के बस ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया गया बताया जा रहा है कि बस का पिछला शीशा टूटा हुआ था दोनों छात्र बस की पिछली सीट पर बैठे थे गुलाब नगर इलाके के एक चौक के पास जब बस पहुंची उसी दौरान बस में झटका लगने की वजह से दोनों छात्र बस से पीछे सड़क पर गिर पड़े और उन्हें मामूली चोट आई गनीमत बात यह थी कि जिस वक्त दोनों छात्र सड़क पर गिरे बस के पीछे कोई बड़ा वाहन नहीं चल रहा था ऐसे में बड़ा हादसा होने से टल गया ।
मगर सीसीटीवी कैमरे में दोनों छात्रों के सड़क पर गिरने की तस्वीर कैद हो गई जिसके बाद परिवहन निगम के प्रबंधक हरकत में आए उन्होंने ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया।
मगर बड़ा सवाल है कि जब टूटे शीशे के साथ बस परिवहन निगम के वर्कशॉप से निकल रही थी उस वक्त किसी अधिकारी की आखिर बस पर नजर क्यों नहीं पाई क्या वर्कशॉप में इस बात को नहीं देखा गया था कि बस के पीछे के शीशे टूटे हुए हैं।
#WATCH गुजरात: जामनगर ने बस का शीशा टूटने से दो छात्र सड़क पर गिरे।
(वीडियो सोर्स: सीसीटीवी) pic.twitter.com/cL0e5l4HCu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 20, 2023
यात्रियों को इससे नुकसान हो सकता है या यात्रियों की जान खतरे में आ सकती है बड़ा सवाल है मगर जिस तरह से दोनों छात्र बस से सड़क पर गिरे ऐसे में गंभीर सवाल है कि आखिर अधिकारियों की नजर ऐसे बसों पर क्यों नहीं जाती है क्या अधिकारी किसी बड़े खतरे का इंतजार कर रहे है आखिर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं होती ?