Gonda news ढोंगही में बनेगा मण्डल का पहला परशुराम मन्दिर, जन्मोत्सव पर होगा भूमि पूजन।
1 min read
ढोंगही में बनेगा मण्डल का पहला परशुराम मन्दिर, जन्मोत्सव पर होगा भूमि पूजन।
प्रदीप शुक्लाइ टियाथोक, गोंडा
विकास खण्ड के ग्राम पंचायत पूरे महा के राजस्व ग्राम ढोंगही निवासी शुक्ला प्रसाद शुक्ला ने परशुराम जन्मोत्सव पर मन्दिर निर्माण के लिए शिलाँन्यास की घोषणा की है जो लोगों में चर्चा का विषय बन गयी है।
शुक्रवार को जानकारी देते हुए शुक्ला प्रसाद ने बताया है कि गाँव में आज 22 अप्रैल को आराध्य भगवान परशुराम के जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमे हवन पूजन के बाद भंडारा निर्धारित है। गाँव के सम्मानित लोगों से विचार विमर्श के बाद सर्व सम्मति से यह निर्णय भी लिया गया है कि गाँव में अपने आराध्य का मन्दिर बनवाया जाए क्योंकि पूरे देवी पाटन मंडल में परशुराम मन्दिर व कोई पूजा स्थल नही है।
जिस पर आज तक किसी ने पहल नहीं की, मन्दिर के शिलाँन्यास की पहल पर अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के जिलाध्यक्ष पंडित दिनेश तिवारी ने उनसे मुलाक़ात की । मन्दिर बनवाने में परिषद की तरफ से सहयोग का आश्वासन दिया है। इस मौके पर उन्होंने शुक्ला प्रसाद के इस साहसिक निर्णय की प्रसंशा की है।
उनका कहना है कि परशुराम ने अपने शौर्य ज्ञान और प्रतिभा का जो परिचय दिया था उससे आने वाली पीढ़ी को रूबरू कराया जा सके इसके लिए एक भव्य और दिव्य मंदिर का निर्माण करना नितांत आवश्यक है क्योंकि हमारी प्राचीन धरोहर संस्कृति को संरक्षित करने का यह एक सबसे अच्छा कदम हो सकता है जहां परशुराम के जीवन चरित्र आदर्श को आसानी से देखा जा सकेगा इस दिशा में सभी के सहयोग की आवश्यकता है तभी इस संकल्प को पूरा किया जा सकता है और एक भव्य मंदिर का भी निर्माण संभव होगा।
मन्दिर बनवाये जाने के इस निर्णय पर विकास पाण्डेय, देवेश पाठक, विनोद मिश्रा, प्रभाकर तिवारी, राजीव पाण्डेय ने शुक्ला प्रसाद को बधाई एवं शुभाकामनाएं दी है तथा निर्माण के लिए सहयोग का आश्वासन दिया है।