Gonda news खंड विकास अधिकारी को धमकाने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया FIR, होगी सख्त से सख्त कार्रवाई
1 min readखण्ड विकास अधिकारी को धमकी देने वाले पर लिखा गया मुकदमा।
प्रदीप शुक्ला
धानेपुर, गोंडा
मुजेहना के खंड विकास अधिकारी विकास मिश्रा को धमकाने वाह अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने एफ आई आर दर्ज किया है ।
मामले की जांच शुरू हो गई है बताया जा रहा है कि खंड विकास अधिकारी रास्ते के मामले की जांच कर रहे थे जिसके चलते युवक ने देर रात व्हाट्सएप मैसेज और व्हाट्सएप पर ऑडियो रिकॉर्डिंग भेज कर उन्हें धमकाया।
गाली गलौज भी दे दी है जिसके रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंप दी गई है पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दिया है मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एफ आई आर दर्ज किया है आरोपी युवक के खिलाफ जांच शुरू हो गई है पुलिस का कहना है की जांच के आधार पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी सख्त कदम उठाने की बात पुलिस कह रही है
गुरूवार को मुजेहना के खण्ड विकास अधिकारी विकास मिश्रा ने विश्वम्भरपुर के रहने वाले अशोक कुमार शुक्ला के विरुद्ध थाने पर दिए गए शिकायती पत्र में कहा था कि युवक द्वारा असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हुए उनके व्हाट्सप्प पर वाइस रोकार्डिंग भेज कर धमकाया गया है।
दरअसल अशोक कुमार ने रास्ते के विवाद को लेकर तहसील दिवस में प्रार्थना दिया था, जिसकी जांच विकास खण्ड के सहायक अधिकारी को दी गयी थी, इस पर उन्होंने अपने स्तर से हल करते हुए लिखा कि राजस्व विभाग से समस्या को हल कराया जाए ।
इसी बात को लेकर युवक बार बार खण्ड विकास अधिकारी फोन व मैसेज किया करता बुधवार की रात भी सीयूजी नम्बर पर असंसदीय भाषा में धमकाते हुए वाइस रिकॉर्डिंग भेजी गयी, जिससे आहत हो कर विकास मिश्रा ने पुलिस से इसकी शिजायत कर दी, शुक्रवार को थाना प्रभारी ब्रह्मानन्द सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अशोक के विरुद्ध उपयुक्त धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।