Gonda news अनियंत्रित टैक्टर ट्राली ने स्पार्पियो को जोरदार टक्कर मारने के बाद बाइक को रौंदा।
1 min readअनियंत्रित टैक्टर ट्राली ने स्पार्पियो को जोरदार टक्कर मारने के बाद बाइक को रौंदा।
धानेपुर, गोंडा
थाने के महज पांच सौ मीटर की दूरी पर मुजेहना ब्लॉक मुख्यालय के सामने गोंडा उतरौला मार्ग पर देर शाम करीब आठ बजे एक टैक्टर ट्राली स्कार्पियो से टकराने के बाद अनियंत्रित हो कर किराना स्टोर के सामने खड़ी मोटर को रौंद डाला,
इस घटना से एक बड़ा हादसा होते होते बचा दरअसल ब्लॉक मुख्यालय होने के नाते यहां भीड़ भाड़ अधिक होती है, गनीमत रहा की जिस किराने की दूकान के सामने मोटर साइकिल खड़ी थी, उस समय दूकान बन्द होने की वजह से वहां लोग नही थे,
अन्यथा किसी की जान भी जा सकती थी, इस हादसे में गोंडा की तरफ जा रही स्कार्पियो के दाहिने तरफ का पहिया टूट कर चकनाचूर हो गया, स्कार्पियो को ठोकर मारने के बाद ट्रैक्टर तेजी से किराने की दूकान की तरफ घूम गयी और सामने खड़ी हेड मास्टर हरी प्रसाद वर्मा निवासी दत्त नगर की मोटर साइकिल को रौंदते हुए ऊपर चढ़ गयी।
मिली जानकारी के अनुसार खरैती ईंट भट्टे पर ढुलाई के काम में लगी ट्रैक्टर ट्राली कहीं से ईंटे उतार कर भट्टे की तरफ तेजी से जा रही थी, ब्लॉक मुख्यालय के सामने हादसा हो गया चालक ने अपना नाम बाबू ड्राइबर बताया है, भट्टा मालिक को घटना की सूचना दी गयी, करीब आधे घण्टे तक मौके पर पुलिस नही पहुंची तो घायल चालक को लोगो ने अस्पताल पहुंचाया।
फिलहाल बाजार में जिस तेजी के साथ कमर्शियल वाहन खोलते हैं उसको लेकर के आम लोगों ने भी नाराजगी जताई है उनका कहना है कि पुलिस प्रशासन को एक निर्धारित गति रखनी चाहिए ताकि बेकाबू होकर के बाहर ना चले और किसी बड़े हादसे का आम लोग शिकार ना हो जिस तरह से हादसा हुआ है ऐसे में आम लोगों का जिला प्रशासन से यही कहना है कि पुलिस को इस तरह से चल रहे वाहनों की गति की जांच भी करनी चाहिए और उसकी ऊपर मॉनिटरिंग करनी चाहिए ताकि किसी तरह का कोई हादसा ना हो।