Big news Gonda आईजीआरएस की शिकायतों के निस्तारण में धानेपुर अव्वल।
1 min readआईजीआरएस की शिकायतों के निस्तारण में धानेपुर अव्वल।
गोंडा,यूपी
प्रदेश सरकार की आनलाइन शिकायत प्रणाली जनसुनवाई पोर्टल (आईजीआरएस) से प्राप्त शिकायतों को समयबद्ध और गुणवतापूर्ण तरीके से निस्तारित करने में जिले के थाना धानेपुर पुलिस को रैकिंग सर्वे में पहला स्थान प्राप्त हुआ है।
जिले की पुलिस को जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का मुख्यमंत्री कार्यालय से मूल्यांकन किया गया तो प्रदेश के सभी जनपदों में गोंडा के धानेपुर थाने की कार्रवाई सौ प्रतिशत रही है।
इस आधार पर धानेपुर थाने को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है, जन सुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के त्वरित और समयबद्ध निस्तारण के लिए पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को सदैव निर्देशित किया जाता रहा है। साथ ही, जनसुनवाई पोर्टल के कार्यों की हर माह मानिटरिंग भी की जाती है, सभी थानों की परफार्मेंस का पता लगाये जाने के उद्देश्य से ऑन लाइन पब्लिक सर्वे उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा साशन के निर्देश पर नेट पोलिंग के ज़रिये कराया जाता है।
जनसुनवाई पोर्टल से प्राप्त शिकायतों को पुलिस आफिस में गठित आईजीआरएस सेल द्वारा संबंधित थानों पर ऑनलाइन भेजा जाता है। थाना प्रभारी द्वारा प्राप्त शिकायतों की जांच रिपोर्ट ऑनलाइन दिए गए समय के अनुसार संबंधित को भेजी जाती है। जनसुनवाई पोर्टल से प्राप्त शिकायतों को नोडल प्रभारी पुलिस निर्देशन व पुलिस कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा कर्तव्यनिष्ठ तरीके से संपादित किया जाता है।
इस सर्वे में थाना धानेपुर अव्वल रहा इस पर थाना प्रभारी ब्रह्मानन्द सिंह ने बताया की पोर्टल से प्राप्त शिकायतों पर लगने वाली रिपोर्ट बिना संस्तुति के नही लगाई जाती है इसी का परिणाम है की जन शिकायतों के निस्तारण में थाने को पहला स्थान मिला है। जन शिकायतों का निर्माण निराकरण तेज गति के साथ किया जा रहा है जिससे आम लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो सबसे महत्वपूर्ण बात है कि प्रदेश सरकार जन शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई कर रही है।